facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसा

भारत आएगी Apple Pay! फोन पे, गूगल पे, व्हाट्सऐप पे, पेटीएम से होगा मुकाबला

ऐपल भारत में भी अपनी भुगतान सेवा शुरू करने पर कर रही है विचार

Last Updated- June 23, 2023 | 10:35 PM IST
Apple Pay
BS

ऐपल के उपयोगकर्ताओं को क्यूपर्टिनो की iPhone विनिर्माता से एक और सौगात मिलने वाली है। इस संबंध में जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक ऐपल भारत में अपनी ऐपल पे (Apple Pay) सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है और नैशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ बातचीत कर रही है।

हालांकि ऐपल पे, फोन पे, गूगल पे, व्हाट्सऐप पे, पेटीएम जैसी कंपनियों के साथ बेहद प्रतिस्पर्धी खंड में प्रवेश करेगी, लेकिन स्टोर खोलने के बाद यह भारत में कंपनी की तरफ से एक और बड़ी शुरुआत है।

ऐपल इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा है कि उन्हें ऐपल पे पर या NPCI के साथ बातचीत के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करनी है।

जानकार सूत्रों ने यह भी कहा कि ऐपल पे की शुरुआत कंपनी के लिए स्वाभाविक कदम होगा। नाम न छापने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा कि ऐपल पे की चर्चा कुछ समय से चल रही है। ऐपल पे को ज्यादा अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तथा यह आईफोन और ऐपल वॉच के जरिये भुगतान का संपर्क रहित तरीका है।

भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र के उन प्रमुख बाजारों में शामिल है, जहां ऐपल पे नहीं है। यह हॉन्ग कॉन्ग, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन जैसे देशों में पहले से ही है।

दूसरी तिमाही के आय परिणाम की अपनी बैठक के दौरान ऐपल के मुख्य कार्याधिकारी टिम कुक ने कहा था कि भारत में कारोबार को देखते हुए हमने तिमाही रिकॉर्ड बनाया, पिछले साल की तुलना में बहुत दमदार रूप में दो अंकों में वृद्धि की।

हमें देश में कई चैनल साझेदार मिले हैं और उनके साथ हम साझेदारी कर रहे हैं तथा कुल मिलाकर यह जिस तरह से चल रहा है, उससे हम बहुत खुश हैं। कुल मिलाकर, मैं वहां ब्रांड के प्रति जो उत्साह देख रहा हूं, उसके लिए बेहद प्रसन्न और उत्साहित हूं। बहुत सारे लोग मध्य वर्ग में आ रहे हैं और मुझे वास्तव में लगता है कि भारत निर्णायक मोड़ पर है और वहां रहना बहुत अच्छा बात है।

जनवरी 2023 में यूपीआई लेनदेन की मात्रा लगभग 800 करोड़ थी। यूपीआई लेनदेन के बाजार की अधिकांश हिस्सेदारी फोन पे, गूगल पे और पेटीएम के पास है।

First Published - June 23, 2023 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट