facebookmetapixel
Swiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

भारत में iPhone न बनाए Apple : डॉनल्ड ट्रंप

पिछले वित्त वर्ष में ऐपल ने भारत में 60 फीसदी अधिक आईफोन असेंबल किए जिनकी अनुमानित कीमत 22 अरब डॉलर है। 

Last Updated- May 15, 2025 | 11:48 PM IST
iPhone
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऐपल से कहा है कि वह भारत में अपने उत्पादों का विनिर्माण न करे। ट्रंप के आज के इस बयान से भारत में ऐपल के विनिर्माण की बात को थोड़ा झटका लगा है। दरअसल ऐपल अपनी आपूर्ति श्रृंखला में विविधता लाने के लिए भारत से अमेरिका में आईफोन का निर्यात बढ़ाने के लिए उत्पादन क्षमता में इजाफा कर रही है। वर्तमान में ऐपल उत्पादों के विनिर्माण में चीन का दबदबा है।

कतर की राजधानी दोहा में व्यापार सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत में ऐपल के विस्तार की योजना पर कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी टिम कुक से नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ऐपल अमेरिका में ज्यादा निवेश करे। ट्रंप ने कहा, ‘आप भारत में विनिर्माण कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में विनिर्माण करें।’ कुक भी कतर में ही मौजूद थे। ट्रंप ने कुक को सुझाव दिया कि ऐपल भारतीय बाजार के लिए भारत में अपने उत्पाद बना सकती है। लेकिन अमेरिका में बेचे जा रहे ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन को रोकना होगा।’ ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है।

ऐपल के सीईओ ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि कंपनी की योजना अमेरिकी बाजार के लिए ज्यादातर आईफोन भारत से लाने की है। ट्रंप के बयान के तुरंत बाद भारत सरकार के अधिकारियों ने ऐपल के अधिकारियों से बात की। सरकार  के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐपल ने आश्वस्त किया है कि भारत के लिए ऐपल की निवेश योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है और कंपनी का इरादा भारत को अपने उत्पादों के विनिर्माण का प्रमुख अड्डा बनाना है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि भारत प्रोत्साहनों के जरिये बहुराष्ट्रीय कंपनियों को विनिर्माण के लिए आकर्षित कर रहा है।

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जब तक अमेरिका या ऐपल से इस मुद्दे पर आधिकारिक जानकारी नहीं मिल जाती है तब तक सरकार ट्रंप के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।

कुक ने पहले कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकांश आईफोन भारत में बने होंगे जबकि शुल्क पर अनिश्चितता के बीच अन्य बाजारों के लिए कंपनी के अधिकांश उत्पाद चीन में बनेंगे। भारत में ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन कॉर्प का संचालन करने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ऐपल के लिए मुख्य रूप से ठेके पर आईफोन बनाती हैं। टाटा और फॉक्सकॉन आईफोन उत्पादन बढ़ाने के लिए नए संयंत्र बना रही हैं। पिछले वित्त वर्ष में ऐपल ने भारत में 60 फीसदी अधिक आईफोन असेंबल किए जिनकी अनुमानित कीमत 22 अरब डॉलर है। 

First Published - May 15, 2025 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट