नुकसान वाले निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक ने आज कहा कि क्लिक्स समूह के अलावा बैंक कुछ और निवेशकों से बातचीत कर रहा है। पिछले महीने लक्ष्मी विलास बैंक ने क्लिक्स कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड व क्लिक्स फाइनैंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का खुद में विलय करने के लिए क्लिक्स समूह के साथ लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए थे। इस एकीकरण के बाद क्लिक्स कैपिटल के शेयरधारकों का पूरा 1,900 करोड़ रुपये का फंड और करीब 4,600 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां बैंक में शामिल हो जाएगी। अभी जांच परख यानी ड्यू डिलिजेंस की प्रक्रिया चल रही है। बैंक के प्रबंधन ने कहा, क्लिक्स समूह के प्रस्ताव के अतिरिक्त हम लंबी अवधि के कुछ और अच्छे निवेशकों की तलाश करेंगे। बैंक ने कहा, सलाहकारों के मौजूदा अनुमान के मुताबिक क्लिक्स कैपिटल के एकीकरण के बाद बैंक का सीईटी-1 उचित स्तर पर पहुंच सकता है।
बैंक की हैसियत 996.14 करोड़ रुपये है। बैंंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात बेसल-3 के तहत मार्च में 1.12 फीसदी था जबकि दिसंबर 2019 में 3.46 फीसदी और मार्च 2019 में 7.72 फीसदी रहा था।