facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

जोमैटो संस्थापकों में एक और नाम

Last Updated- December 12, 2022 | 3:51 AM IST

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के साथ पूंजी बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रही जोमैटो ने अपनी चीफ पीपुल ऑफिसर आकृति चोपड़ा को इस फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म की एक संस्थापक के तौर पर नामित किया है। इसके साथ कंपनी ने अपने ‘फाउंडर प्रोग्राम’ के तहत एक और नाम शामिल किया है।
पिछले साल कंपनी ने अपने फूड डिलिवरी कारोबार के मुख्य कार्याधिकारी मोहित गुप्ता को सह-संस्थापक के तौर पर नामित किया था। इसके अलावा मुख्य परिचालन अधिकारी गौरव गुप्ता को भी पहले सह-संस्थापक के तौर पर नामित किया गया था। ये पदोन्नति जोमैटो द्वारा 2019 में शुरू किए गए
एक कार्यक्रम के तहत किए गए हैं जिसे ‘जोमैटो फाउंडर प्रोग्राम’ कहा जाता है।
वित्त वर्ष 2020 के लिए अपनी पहली छमाही रिपोर्ट में मुख्य कार्याधिकारी दीपिंदर गोयल ने कहा, ‘हमने एक कार्यक्रम को औपचारिक रूप दिया है जिसके तहत उन लोगों के जुनून, प्रतिबद्धता एवं दृढ़ता को मान्यता दी जाती है जिन्होंने जोमैटो में गहराई से योगदान किया है, कारोबार का निर्माण/विस्तार किया है और एक खास अवधि के लिए संस्थापक की मानसिकता को प्रदर्शित किया है। उनमें कंपनी की ओर से निर्णय लेने की क्षमता और हमारा विश्वास होना चाहिए। हर साल हम जोमैटो में संस्थापक के तौर पर योग्य व्यक्तियों का आकलन और घोषणा करेंगे।’
गौरव गुप्ता को इस कार्यक्रम के तहत सबसे पहले नामित किया गया था और उसके बाद अगले साल मोहित गुप्ता को नामित किया गया। चोपड़ा इस सूची में शामिल होने वाली सबसे हालिया उम्मीदवार हैं।
गोयल ने कर्मचारियों के लिखे एक मेल में उनकी नई भूमिका के बारे में घोषणा करते हुए कहा, ‘वह इन वर्षों के दौरान काफी समय तक पर्दे के पीछे रहीं, कड़ी मेहनत की और एक दमदार वित्तीय टीम तैयार की जिसने हमारा इंजन निर्बाध तरीके से चलता रहा। उनके काम की गुणवत्ता, उनके काम की नैतिकता और उनके द्वारा तैयार टीम के स्वामित्व का जुनून, सबकुछ पिछले कुछ महीनों के दौरान काफी उज्ज्वल रहा क्योंकि हमने खुद को अपने आईपीओ के लिए तैयार किया है।’
चोपड़ा नवंबर 2011 से ही जोमैटो के साथ हैं और उस दौरान वह वरिष्ठ प्रबंधन (वित्त एवं परिचालन) पद की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। बाद में उन्हें उसी इकाई का उपाध्यक्ष बनाया गया। वह अप्रैल 2019 से पिछले साल अक्टूबर तक मुख्य वित्तीय अधिकारी रहीं और नवंबर में अक्षंत गोयल को वह पद सौंप दिया।
जोमैटो ने अप्रैल में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपने 1.1 अरब डॉलर के आईपीओ के लिए मसौदा पत्र जमा कराया था। यह आईपीओ की ओर उठाया गया उसका पहला कदम था। हालांकि सामान्य तौर पर कंपनी की स्थापना होने के बाद सह-संस्थापक के तौर पर अधिकारियों को नामित नहीं किया जाता है लेकिन यह कोई नई बात भी नहीं है। कैब एग्रीगेटर ओला, डेलीहंट और पेस्टो टेक इसके उदाहरण हैं।
ओला की स्थापना 2010 में हुई थी और उसने 2017 में प्रणय जिवराजका को संस्थापक पार्टनर नामित किया था। इसी प्रकार डेलीहंट की मूल कंपनी की स्थापना 2007 में हुई थी और उसने भारत में फेसबुक के पूर्व प्रमुख उमंग बेदी को पिछले साल संस्थापक नामित किया था। स्विगी के सह-संस्थापक राहुल जैमिनी पिछले साल कंपनी छोड़कर पेस्टो टेक के सह-संस्थापक बन गए थे।

First Published - June 9, 2021 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट