facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Anand Mahindra ने जताई Startup में ‘इनवेस्टमेंट’ करने की इच्छा, बस करना होगा ये काम

महिंद्रा ने एक्स अकाउंट पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा है कि अगर कोई ऑटोनॉमस रोबोट के लिए स्टार्टअप की शुरुआत करने की सोच रहा है तो वह इसमें निवेश करने क

Last Updated- February 02, 2024 | 4:44 PM IST
Mahindra Auto sales: Mahindra sold 76,755 vehicles in August, exports increased by 26% अगस्त में महिंद्रा ने बेचें 76,755 वाहन, निर्यात 26% बढ़ा
Anand Mahindra, Chairperson of Mahindra and Mahindra

देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। 1 फरवरी को पेश हुए अंतरिम बजट में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने स्टार्टअप इकोसिस्टम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप की मदद से देश में रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। सरकार की इस मुहिम में बिजनेस टाइकून आनंनद बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी अपनी इच्छा जताई है।

सोशल मीडिया पर जताई स्टार्टअप में निवेश करने की इच्छा

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। साथ ही समय-समय पर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शानदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में महिंद्रा ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसे लेकर वह एक बार फिर चर्चा में हैं।

महिंद्रा ने एक्स अकाउंट पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा है कि अगर कोई ऑटोनॉमस रोबोट के लिए स्टार्टअप की शुरुआत करने की सोच रहा है तो वह इसमें निवेश करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: Paytm ऐप को लेकर CEO विजय शेखर शर्मा ने लोगों का कंफ्यूजन किया दूर, कहा- 29 फरवरी के बाद…

उन्होंने हिस्टोरिक विड्स (Historic Vids) द्वारा एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक ऑटोनॉमस रोबोट नदी से सारी गंदगी को साफ कर रहा है।

देखें आनंद महिंद्रा की पोस्ट

महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है कि नदियों की सफाई के लिए ऑटोनॉमस रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहे है। उन्होंने आगे लिखा है कि क्या लगता है इस ऑटोनॉमस रोबोट को चीन ने तैयार किया है? अगर ऐसा है तो हमें भी इस तरह के रोबोट को तैयार करने चाहिए।

महिंद्रा ने लिखा, “ यदि कोई स्टार्टअप ऐसा कर रहा है…मैं निवेश करने के लिए तैयार हूं…”

आनंद महिंद्रा की यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। खबर लिखे जाते वक्त, उनके इस ट्वीट को 35 हजार लोगों ने लाइक किया है। 700 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है, जबकि 6 हजार से अधिक यूजर्स रिट्वीट कर चुके हैं।

कई यूजर्स ने कहा है कि इस मशीन को देश में केवल महिंद्रा ही बना सकता है। वहीं, कई यूजर्स ने आनंद महिंद्रा को असली शार्क बताया है जो शार्क टैंक में नहीं है।

स्टार्टअप को लेकर बजट में क्या हुई घोषणा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में एक लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा की है जिससे 50 वर्षों तक ब्याज-मुक्त लोन दिया जाएगा। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा,’यह टेक सेवी युवा के लिए स्वर्ण काल होगा।’

वित्त मंत्री ने कहा कि ये नई योजनाएं रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली डीप टेक टेक्नॉलजी को मजबूत करेंगी और इससे ‘आत्मनिर्भरता’ बढ़ेगी। स्टॉर्ट अप और तकनीकी उद्योग ने इस घोषणा का स्वागत किया है। उद्योग ने उम्मीद जताई कि इससे शोध व विकास को बढ़ावा मिलेगा।

First Published - February 2, 2024 | 4:44 PM IST

संबंधित पोस्ट