facebookmetapixel
Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिश

Amul का कारोबार पहुंचेगा 80 हजार करोड़ रुपये, सबसे बड़े मिल्क ब्रांड के अभी और लगेंगे प्लांट

Amul के हाई प्रोटीन रेंज वाले उत्पादों में चॉकलेट, दूध, कुकीज और आइसक्रीम शामिल होंगे और इन्हें अगले दो महीनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा

Last Updated- August 21, 2023 | 6:18 PM IST
RS Sodhi resigns as Managing Director of Amul

भारत की सबसे बड़ी FMCG ब्रांड अमूल (Amul) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 80,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

रोजमर्रा के सामान बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी अमूल ने वित्त वर्ष 2022-23 में 18.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और करीब 72,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया।

इस साल के अंत तक 65,000 करोड़ रुपये होगा टर्नओवर

GCMMF के प्रभारी MD जयेन मेहता ने कहा, ‘पिछले साल उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली और हम उम्मीद करते हैं कि ऐसी ही रफ्तार इस साल भी बरकरार रहेगी। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कंपनी का टर्नओवर 65,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगा।

GCMMF ने वित्त वर्ष 23 में दर्ज किया 55,074 करोड़ का कारोबार

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) गुजरात के सभी डेयरी सहकारी संघों (dairy cooperative unions ) और अमूल ब्रांड के मार्केटर्स का शीर्ष संगठन है। इसने वित्त वर्ष 23 (FY22-23) में करीब 55,074 करोड़ का कारोबार दर्ज किया था। GCMMF की योजना 2025 तक करीब 1,00,000 करोड़ का बिक्री कारोबार हासिल करने और अगले सात वर्षों में 20 प्रतिशत से अधिक की सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) के साथ बढ़ने की है।

बढ़ी Amul से सामानों की बिक्री

Amul ने वर्ष 2022-23 में अपने उपभोक्ता उत्पादों के लिए काफी तेज बढ़ोतरी देखी। बिक्री की बात करें तो अमूल के दूध आधारित ड्रिंक्स प्रोडक्ट्स में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली वहीं आइसक्रीम में 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

मेहता ने कहा, ‘हमारी सभी कैटेगरी में लगातार अच्छी वृद्धि दर है, भले ही भारी बारिश के कारण पहली तिमाही में आइसक्रीम, छाछ और दूध आधारित पेय पदार्थों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। लेकिन, हमारा बेस मजबूत था और हम बेहतर ग्रोथ हासिल करने में कामयाब रहे।’

उन्होंने कहा कि गर्मियां कम आने वाली हैं, जिन उत्पादों ने गर्मियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, वे आने वाले सीजन में ग्रोथ हासिल करने में मदद करेंगे।

बढ़ेंगे अमूल ब्रांड के प्रोडक्ट्स, क्या-क्या मिलेगा और?

आगामी त्योहारी सीजन में इस विकास की रफ्तार को जारी रखने के लिए, ग्रुप ने त्योहारी सीजन से पहले कई उत्पाद लॉन्च किए हैं।

मेहता ने कहा, ‘हम अगले एक से डेढ़ महीने में ऑर्गेनिक चाय, चीनी, गुड़ और मसालों के लॉन्च के साथ अपनी ऑर्गेनिक रेंज को मजबूत करेंगे। इससे हमें विकास की बहुत अच्छी रफ्तार मिलेगी।’

वर्तमान में अमूल के ऑर्गेनिक पोर्टफोलियो में आटा, दाल, चावल और कई अनाज शामिल हैं।

ग्रुप अपनी हाई प्रोटीन रेंज को लेकर भी उत्साहित है और अगले 15 दिनों में हाई प्रोटीन दही (high-protein yoghurt) के लॉन्च के साथ इसे मजबूत करेगा। मेहता ने बताया कि इस रेंज के अन्य उत्पादों में चॉकलेट, दूध, कुकीज और आइसक्रीम शामिल होंगे और इन्हें अगले दो महीनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा।

मेहता ने आगे कहा, अमूल के पास ‘देश भर में हर एक उत्पाद श्रेणी’ के लिए बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना है।

खुलने वाले हैं अमूल के नए प्लांट

ग्रुप की नई 20 लाख लीटर प्रतिदिन की राजकोट स्थित दूध प्रोसेसिंग फैसिलिटी अगले साल के अंत तक तैयार हो जाएगी। मेहता ने बताया कि वाराणसी और उज्जैन में नए प्लांट तैयार हैं और इस साल चालू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास विस्तार के तहत सात-आठ नई आइसक्रीम फैसिलिटीज हैं और हम अगले दो वर्षों में अपनी कैपासिटी दोगुनी कर देंगे।’ ग्रुप की योजना अगले डेढ़ साल में 100-112 नए प्लांट लगाने की है।

मेहता ने आगे कहा, ‘अमूल को प्रति दिन 300 लाख लीटर दूध की औसत खरीद को पार करने की उम्मीद है।’

First Published - August 21, 2023 | 6:18 PM IST

संबंधित पोस्ट