facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

AMG ने Greenko Energy Holdings में खरीदी 17.5% हिस्सेदारी, 1.4 अरब डॉलर में हुई डील

इस सौदे की घोषणा सबसे पहले इस साल की शुरुआत में की गई थी। लेकिन नियामक की इजाजत न मिलने से यह पूरा नहीं हो सका। अब उसी मूल्यांकन के साथ इस सौदे की फिर से घोषणा की गई है।

Last Updated- June 30, 2025 | 11:07 PM IST
Deal
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत के हरित ऊर्जा क्षेत्र में संभवतः सबसे बड़े सौदे में एएम ग्रीन बीवी (एएमजी) ने जापानी वित्तीय सेवा फर्म ओरिक्स कॉरपोरेशन (ओरिक्स) से ग्रीनको एनर्जी होल्डिंग्स (ग्रीनको) की 17.5 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी 1.4 अरब डॉलर में हासिल कर ली है। जुलाई में इस सौदे के पूरा होने के बाद एएमजी के पास ग्रीनको में 25 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जिसमें एएमजी प्रमोटर की मौजूदा हिस्सेदारी भी शामिल है। उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एएम ग्रीन पावर बीवी (एएमजी पावर) के माध्यम से यह हिस्सेदारी हासिल की है।

इस सौदे की घोषणा सबसे पहले इस साल की शुरुआत में की गई थी। लेकिन नियामक की इजाजत न मिलने से यह पूरा नहीं हो सका। अब उसी मूल्यांकन के साथ इस सौदे की फिर से घोषणा की गई है।

लेन-देन के हिस्से के रूप में ओरिक्स ने एएम ग्रीन (लक्जमबर्ग) की ओर से जारी एक परिवर्तनीय नोट में निवेश करने के लिए भी समझौता भी किया है। एएम ग्रीन मूल कंपनी है जिसके पास एएमजी के सभी शेयर हैं। यह निवेश ओरिक्स को ग्रीन हाइड्रोजन, अमोनिया, एसएएफ और अगली पीढ़ी के अन्य अणुओं के लिए दीर्घकालिक संभावनाएं मुहैया कराएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक ओरिक्स को 65 करोड़ डॉलर नकद मिलेंगे। इसके अलावा 75 करोड़ डॉलर के शेयर भी मिलेंगे जो परिवर्तनीय नोट के जरिये एएम ग्रीन का 10 फीसदी होंगे। एएम ग्रीन के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी अनिल चलामलाशेट्टी ने कहा, यह सौदा दुनिया के पूर्णतः एकीकृत और बड़े ग्रीन एनर्जी प्लेटफॉर्म में से एक के निर्माण में मील का महत्त्वपूर्ण पत्थर है। हम ओरिक्स को उनकी निरंतर भागीदारी और हमारे ​विजन में भरोसे के लिए धन्यवाद देते हैं।

First Published - June 30, 2025 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट