facebookmetapixel
2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदें

अमेरिकी फंड मैनेजर न्यूबर्गर बर्मन ने घटाया Pine Labs और PharmEasy का मूल्यांकन

फिनटेक फर्म के मूल्यांकन में की गई 38 प्रतिशत तक की कटौती, ऑनलाइन फार्मेसी का मूल्यांकन 21 प्रतिशत तक घटाया

Last Updated- May 12, 2023 | 11:40 PM IST
Pharmeasy
Shutter Stock

अमेरिका की निवेश प्रबंधन फर्म न्यूबर्गर बर्मन (Neuberger Berman) द्वारा प्रबं​​धित फंडों ने भारतीय फिनटेक यूनिकॉन पाइन लैब्स (Pine Labs) में अपने शेयरों के मूल्यांकन में 38 प्रतिशत तक और चिकित्सा सेवा फर्म फार्मईजी (PharmEasy) की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स (API Holdings) में 21 प्रतिशत तक की कमी की है।

रकम जुटाने की कवायद में नरमी और व्यापक आर्थिक अनिश्चितता के बीच निवेशकों द्वारा मूल्यांकन में कमी का सामना करने वाली बड़ी भारतीय स्टार्टअप कंपनियों का यह नवीनतम उदाहरण है। अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) को दी गई नियाकीय सूचना के अनुसार न्यूबर्गर बर्मन फंड्स ने 28 फरवरी, 2023 तक पाइन लैब्स का मूल्यांकन पांच अरब डॉलर से घटाकर 3.1 अरब डॉलर कर दिया है।

नोएडा ​​स्थिति व्यापारिक वा​णि​ज्यिक प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स ने पिछले साल पांच अरब डॉलर से अधिक का मूल्यांकन हासिल किया था, जब उसने अल्फा वेव ग्लोबल से 15 करोड़ डॉलर जुटाए थे। उस निवेश से सात महीनों के दौरान उसके द्वारा जुटाई गई कुल रकम बढ़कर लगभग 87 करोड़ रुपये हो गई थी।

Also Read: विदेशी निवेशकों की स्टार्टअप के मूल्यांकन में कटौती

हाल ही में फूड डिलिवरी फर्म स्विगी का मूल्यांकन घटाने वाली अन्य निवेशक इन्वेस्को ने पाइन लैब्स का मूल्यांकन पांच अरब डॉलर पर बरकरार रखा है। पाइन लैब्स ने विट्रुवियन पार्टनर्स और अल्फा वेव ग्लोबल सहित निवेशकों से कुल 1.61 अरब डॉलर की रकम जुटाई है।
पाइन लैब्स ने मूल्यांकन में इस​ गिरावट से संबंधित सवाल का जवाब नहीं दिया।

न्यूबर्गर बर्मन फंड्स ने एपीआई होल्डिंग्स का मूल्यांकन 5.6 अरब डॉलर से घटाकर 4.4 अरब डॉलर कर दिया। अक्टूबर 2021 में फार्मईजी ने कई नए निवेशकों से IPO से पहले वाले दौर में 35 करोड़ डॉलर जुटाए थे, जिससे कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 5.6 अरब डॉलर हो गया था।

First Published - May 12, 2023 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट