facebookmetapixel
छोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Update: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपरBihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकस

Amazon Layoff: ग्रॉसरी स्टोर्स के एंप्लॉयीज पर लटकी छंटनी की तलवार, जानें क्या है कारण?

अपने कारोबारी ढांचे में बदलाव करने के लिए Amazon कुछ  एंप्लॉयीज की छंटनी कर रही है।

Last Updated- July 28, 2023 | 11:10 AM IST
Amazon increased the target of exports from India, new target of 80 billion dollars by 2030 Amazon ने बढ़ाया भारत से निर्यात का लक्ष्य, 2030 तक 80 अरब डॉलर का नया टारगेट

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) के एंप्लॉयीज पर से अभी छंटनी की तलवार नहीं हटी है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब अमेरिकी फ्रेश ग्रॉसरी स्टोर्स के कर्मचारियों को Amazon बाहर का रास्ता दिखा रही है।

न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने गुरुवार को इस बात की पुष्टी भी की है  वह अपने ग्रॉसरी स्टोर्स से जोन लीड रोल्स को हटा रही है। अपने कारोबारी ढांचे में बदलाव करने के लिए एमेजॉन कुछ एंप्लॉयीज की छंटनी कर रही है।

हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है कि कितने लोगों की नौकरी जाएगी।

किन लोगों की होगी Amazon से पर्मानेंट छुट्टी?

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, एमेजॉन अमेरिका में ग्रॉसरी स्टोर्स से लोअर-लेवल मैनेजमेंट पोजिशन के एंप्लॉयीज को हटाएगी, जिनका काम एसोसिएट्स के काम पर नजर रखने के साथ ही कस्टमर की प्रॉब्लम को भी सॉल्व करना होता है।

ये भी पढ़ें : Amazon Prime Day 2023 Sale: पीक टाइम में एमेजॉन को हर मिनट मिले 22,190 ऑर्डर

कंपनी देगी उन्हें सेवरेंस पैकेज (severance package):

द वॉशिंगटन पोस्ट ने बुधवार को एक रिपोर्ट में बताया था कि सैकड़ों एंप्लॉयीज अपनी नौकरी से हाथ धोने वाले हैं। जिन लोगों को कंपनी से बाहर निकाला जाएगा उन्हें एमेजॉन कंपनी में ही दूसरे डिपार्टमेंट में काम खोजने में मदद कर सकती है और अगर कोई एंप्लॉई कंपनी को छोड़कर जाना चाहेगा तो उसे  सेवरेंस पैकेज (severance package) दिया जाएगा।

क्या होता है सेवरेंस पैकेज?

सेवरेंस पैकेज (severance package) वो रकम या लाभ होता है जो कंपनी छंटनी करने के बाद किसी कर्मचारी को मुआवजे के तौर पर देती है।

क्या है छंटनी का कारण?

Amazon आर्थिक संकटों को ध्यान में रखकर अपने ग्रोसरी स्टोर समेत अपने पूरे कारोबार में कॉस्ट कटिंग करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि इस साल कंपनी ने अपने फ्रेश और गो स्टोर्स को बंद करने का भी प्लान तैयार किया था।

अप्रैल में, होल फूड्स ने रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की थी।

ये भी पढ़ें : अब घर बैठे जमा हो जाएगा 2 हजार रुपये का नोट, Amazon ने शुरू किया नया फीचर

Amazon के सीईओ एंडी जेसी ने कहा है कि ग्रॉसरी का बिजनेस कंपनी के लिए एक बड़ा विकास का अवसर है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी को एक “मॉस ग्रॉसरी फॉर्मेट ” खोजने की ज़रूरत है जो काम करे।

बता दें कि ग्रॉसरी की चैन में नौकरी में कटौती एमेजॉन में अन्य छंटनी के बाद हुई है, जिसने पिछले वर्ष में लगभग 27,000 कर्मचारियों को प्रभावित किया है।

बताते चलें कि Amazon अमेरिका में 44 फ्रेश किराना स्टोर संचालित करता है, जिनमें से ज्यादातर कैलिफोर्निया, इलिनोइस, वर्जीनिया और वाशिंगटन राज्य में स्थित हैं।

इसके अलावा, एमेजॉन गो ब्रांड के तहत अमेरिका में 20 से अधिक कैशियर-मुक्त सुविधा स्टोर भी संचालित करता है और होल फूड्स का मालिक है, जिसे उसने 2017 में
13.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।

ये भी पढ़ें : Adani Group कर सकता है लोन मार्केट में वापसी, Hindenburg रिपोर्ट के बाद जीतना चाह रहा इनवेस्टर्स का भरोसा

First Published - July 28, 2023 | 10:13 AM IST

संबंधित पोस्ट