facebookmetapixel
सिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयार

एमेजॉन ने भारतीय इकाई में झोंके 1,125 करोड़ रुपये

Last Updated- December 14, 2022 | 11:28 PM IST

एमेजॉन ने अपनी भारतीय इकाई में 1,125 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश से ई-कॉमर्स दिग्गज को आगामी त्योहारी सीजन में वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट व रिलायंस की जियोमार्ट समेत अन्य प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।
कंपनी की ऑनलाइन मार्केटप्लेस इकाई एमेजॉन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को एमेजॉन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर और एमेजॉन डॉट कॉम इंक लिमिटेड मॉरीशस से निवेश मिला है। यह जानकारी एमेजॉन की तरफ से जमा कराए गए दस्तावेज से मिली, जिसकी सोर्सिंग बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर ने की है। यह निवेश निवेशकों को 10 रुपये प्रति शेयर की सांकेतिक कीमत पर 112.5 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन के जरिए हुआ है।
विश्लेषकों के मुताबिक, भारत में एमेजॉन की तरफ से साल 2020 में शायद तीसरा निवेश हो सकता है। सामान्य तौर पर निवेश के बीच कम से कम चार महीने का अंतर होता है, लेकिन हालिया निवेश काफी तेजी से हुआ है क्योंकि भारतीय इकाई ने जुलाई के पहले हफ्ते में 30.7 करोड़ डॉलर जुटाए थे। यह जानकारी बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म पेपर डॉट वीसी के विश्लेषकों ने दी। पेपर डॉट वीसी के एक विश्लेषक ने कहा, हमारा अनुमान है कि इस लेनदेन के बाद भारतीय परिचालन में साल 2020 मेंं उनकी तरफ से कुल निवेश 75 करोड़ डॉलर के आसपास पहुंच गया है। कंपनी को साल 2018 और 2019 में क्रमश: 1.26 अरब डॉलर और 8.26 अरब डॉलर एफडीआई हासिल हुआ। चूंकि दीवाली का सीजन करकीब है और रिलायंस के प्रवेश से खुदरा क्षेत्र में मुकाबला कड़ा हो रहा है, ऐसे में लगता है कि वे और निवेश जल्द कर सकते हैं। इस महीने एमेजॉन और प्राइवेट इक्विटी फर्म समारा कैपिटल ने संयुक्त रूप से विटजिग एडवाइजरी सर्विसेज में 275 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया, जो मोर सुपरमार्केट चेन की होल्डिंग कंपनी है।
त्योहारी सीजन में अगले महीने एमेजॉन इंडिया ग्रेट इंडियन फेस्टिवल नाम से सेल का आयोजन कर रही है जबकि उसकी प्रतिस्पर्धी बिग बिलियन डेज के नाम से। ई-कॉमर्स की अकेले त्योहारी बिक्री पूरे सीजन में 7 अरब डॉलर के पार निकल सकती है।

First Published - September 29, 2020 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट