facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंगJSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोई

एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में छोटे शहरों ने बढ़ाई बिक्री, टीवी, लैपटॉप और स्मार्टफोन जमकर बिके

एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 में 1.4 अरब ग्राहक विजिट दर्ज की गई थी और 85 फीसदी से अधिक ग्राहक गैर महानगर के थे

Last Updated- October 16, 2025 | 9:47 PM IST
Amazon
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

इस साल महीने भर चले एमेजॉन इंडिया के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान प्लेटफॉर्म पर 2.76 अरब ग्राहक विजिट दर्ज की गई। इनमें 70 फीसदी से अधिक ग्राहक छोटे और मझोले शहरों के थे, जो महानगरों के अलावा अन्य शहरों में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की बढ़ती पैठ को दर्शाता है।

कंपनी ने बैंक ऑफर, वस्तु एवं सेवा कर लाभ और कैशबैक रिवॉर्ड के जरिये ग्राहकों को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत कराई और प्राइम सदस्यों को सेम डे डिलिवरी में एक साल पहले के मुकाबले 60 फीसदी की वृद्धि हुई। इसमें छोटे और मझोले शहरों के विक्रेताओं की भाग लेने वाले छोटे व्यवसायों का दो-तिहाई से अधिक हिस्सेदारी रही। यह 30 दिवसीय सेल इवेंट इस हफ्ते खत्म होने वाली है।

एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमारी सेवाएं पूरे भारत में जिन-जिन पिन कोड तक जा सकती हैं पहुंच गईं। हमारे विक्रेताओं और ब्रांड भागीदारों ने स्मार्टफोन, उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ घरेलू और रसोई के सामान, सौंदर्य और फैशन जैसी श्रेणियों में कई गुना वृद्धि दर्ज की। हमने छोटे व्यवसायों और स्थानीय कारीगरों से लेकर भारत में बने ब्रांडों तक, लाखों विक्रेताओं के लिए दमदार वृद्धि दर्ज की है।’

एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 में 1.4 अरब ग्राहक विजिट दर्ज की गई थी और 85 फीसदी से अधिक ग्राहक गैर महानगर के थे। इस साल छोटे शहरों में प्रीमियम उत्पादों की लोकप्रियता काफी देखी गई। 30,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी, जिसमें 65 फीसदी बिक्री छोटे और मझोले शहरों से हुई।

ग्राहकों ने 43 इंच से 55 इंच के टीवी (एक साल पहले के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा)  में अपग्रेड किया, जिसमें 75 इंच की वृद्धि दर 70 फीसदी रही। यह जीएसटी दरों में हुई कमी के बाद प्रीमियम श्रेणी में लोगों की दिलचस्पी को दर्शाता है। क्यूएलईडी टीवी में 105 फीसदी और मिनी-एलईडी में 500 गुना वृद्धि हुई।

मैकबुक एयर एम4 की मांग में 21 गुना वृद्धि दर्ज की गई। सोनी होम थिएटर सिस्टम के लिए एक साल पहले के मुकाबले 320 फीसदी की वृद्धि हुई। देश भर में प्राइम सदस्यों ने पहले से कहीं अधिक तेज डिलिवरी का अनुभव किया, जिसमें 4 करोड़ से अधिक उत्पाद उसी दिन (1.4 करोड़, एक साल पहले के मुकाबले 60 फीसदी की वृद्धि) और अगले दिन (2.8 करोड़, एक साल पहले के मुकाबले 22 फीसदी की वृद्धि) डिलिवर किए गए।

First Published - October 16, 2025 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट