facebookmetapixel
मनरेगा बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे मजदूर, 19 दिसंबर से आंदोलनअनुसंधान व शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनेगा भारत, विदेशी यूनिवर्सिटियों को न्योतावैश्विक व्यापार को हथियार बनाया जा रहा है, भारत को सावधानी से आगे बढ़ना होगा: सीतारमणकम दाम से परेशान प्याज किसानों ने उठाया बड़ा कदम, नाशिक में बनेगा राष्ट्रीय प्याज केंद्र20,000 AI एजेंट, भारतीय स्टार्टअप्स को मिलेगी नई रफ्तार: प्रोसस इंडिया के आशुतोष शर्माAmazon Pay ने शुरू किया यूपीआई बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, पिन की जरूरत खत्मEV पर ही केंद्रित हों सरकारी प्रोत्साहन, हाइब्रिड पर नहीं: संसदीय समितियूपीआई से जुड़ेगा क्रेडिट कार्ड, गूगल पे की नई पहलसेल्फ-मेड अरबपतियों में दीपिंदर गोयल नंबर वननिजी निवेश का डर खत्म करने के लिए लाया गया परमाणु ऊर्जा शांति विधेयक: सरकार

Amazon: वर्ष 2023 में भारत से किया 8 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात

Amazon india export: ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज Amazon साल 2025 तक 20 अरब डॉलर का निर्यात करने का अपना लक्ष्य हासिल करने की राह पर

Last Updated- February 15, 2024 | 9:59 PM IST
amazon india

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने आज कहा कि उसने साल 2023 में भारत से कुल मिलाकर आठ अरब डॉलर से अधिक का निर्यात कर लिया है और वह साल 2025 तक 20 अरब डॉलर का निर्यात करने का अपना लक्ष्य हासिल करने की राह पर है। उसने साल 2022 में पांच अरब डॉलर का निर्यात किया था।

एमेजॉन इंडिया के निदेशक (वैश्विक व्यापार) भूपेन वाकणकर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘हमें जो वृद्धि नजर आई है, उससे हम वास्तव में उत्साहित हैं। हमने साल 2022 के मध्य में पांच अरब डॉलर का निर्यात पार कर लिया था और साल 2023 के आखिर तक हमने आठ अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल कर लिया। हमारा मानना है कि हम अभी शुरुआत ही कर रहे हैं। इसमें रफ्तार बनी हुई है।’

सात साल पहले भारत से निर्यात शुरू करने वाली एमेजॉन को अपना 20 अरब डॉलर का बड़ा लक्ष्य पूरा करने के लिए साल 2025 तक अपना निर्यात दोगुने से भी अधिक करना होगा।

हाल ही में खुदरा क्षेत्र की अमेरिका की प्रमुख कंपनी वॉलमार्ट ने कहा था कि उसने दो दशकों से अधिक की अवधि में भारत से कुल 30 अरब डॉलर के उत्पाद लिए हैं। अब वह साल 2027 तक सालाना 10 अरब डॉलर के उत्पाद लेने का लक्ष्य बना रही है।

वॉलमार्ट के इस ऐलान के बाद एमेजॉन का यह घटनाक्रम सामने आया है। प्रतिस्पर्धा के संबंध में वाकणकर ने कहा ‘हम ग्राहक-केंद्रित हैं, प्रतिस्पर्धा-केंद्रित नहीं। अधिक भागीदारों के आने से विक्रेता व्यवस्था को लाभ होगा। हम सभी इसमें एक साथ हैं।

घरेलू निर्यात को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप एमेजॉन ने अपने प्रोपेल एक्सेलेरेटर कार्यक्रम के तीसरे संस्करण के विजेताओं का ऐलान किया। इनके नाम हैं – मिराना टॉयज, एविमी हर्बल और पेरफोरा।

आम तौर पर 16 सप्ताह के प्रोपेल कार्यक्रम को अब बढ़ाकर एक वर्ष तक कर दिया गया है। इस वर्ष के संस्करण में देश भर से 47 ब्रांडों को चुना गया गया है, जो पिछले साल के 15 ब्रांड से अधिक है। इस कार्यक्रम में विजेताओं को 1,00,000 डॉलर का इक्विटी अनुदान, एक अरब डॉलर का एडब्ल्यूएस क्रेडिट तथा उद्योग के दिग्गजों और एमेजॉन विशेषज्ञों से व्यापक परामर्श दिया जाता है।

एमेजॉन की सर्वाधिक बढ़ने वाली निर्यात श्रेणियों में खिलौने, घरेलू और रसोई उत्पाद, सौंदर्य उत्पाद तथा फर्नीचर और लगेज शामिल हैं। वाकणकर ने कहा कि चमड़े के सामान और आयुर्वेद जैसे अन्य उत्पाद भी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।

ब्रिटेन, कनाडा, जापान और जर्मनी जैसे अन्य बाजारों के अलावा अमेरिका भारतीय निर्यात के लिए एमेजॉन का सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है। साल 2023 में कंपनी के प्रमुख बिक्री कार्यक्रम देश से निर्यात के मामले में लाभकारी साबित हुए हैं।

First Published - February 15, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट