facebookmetapixel
छोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?

AIX Connect को मिली वित्तीय धार

Last Updated- January 02, 2023 | 11:54 PM IST
AIX Connect gets financial edge
BS

टाटा समूह एयर इंडिया की कम लागत वाली सहायक कंपनी एआईएक्स कनेक्ट (AIX Connect) को मिली वित्तीय धारको आर्थिक रूप से मजबूत कर रहा है, ताकि वह अपने उड़ान परिचालन का विस्तार कर सके। इसने एआईएक्स कनेक्ट की अधिकृत शेयर पूंजी को 5,200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया है और इसकी उधार सीमा को 2,800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,500 करोड़ रुपये कर दिया है।

अधिकृत शेयर पूंजी में इजाफे से मालिक को कंपनी में और अधिक पैसा लगाने के लिए और ज्यादा शेयर जारी करने की अनुमति मिल जाती है। वर्तमान में टाटा समूह एयर इंडिया और इसकी कम लागत वाली सहायक कंपनी के लिए ‘ऐतिहासिक’ विमान ऑर्डर देने की खातिर बोइंग और एयरबस के साथ बातचीत के अंतिम चरण में है।

एआईएक्स कनेक्ट, जिसे पहले एयरएशिया इंडिया (एआईपीएल) के रूप में जाना जाता था, केवल घरेलू स्तर पर ही विमान उड़ाती है। यह एयर इंडिया की इकलौती किफायती सहायक कंपनी बनाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय की प्रक्रिया में है, जो मुख्य रूप से खाड़ी देशों की उड़ानों का परिचालन करती है और घरेलू स्तर पर काफी कम मौजूदगी है।

इस विलय के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्याधिकारी आलोक सिंह कम लागत वाली इस इकलौती शाखा का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने रविवार को सुनील भास्करन से एआईएक्स कनेक्ट के मुख्य कार्याधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला और बाद में ईमेल पर कर्मचारियों से कहा कि एआईएक्स कनेक्ट अंतरराष्ट्रीय प्रवेश के लिए मंच प्रदान करती है, जो पूरे एशिया के मुश्किल नेटवर्क तक पहुंच के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि नए बेड़े के साथ सार्थक घरेलू उपस्थिति की तैयारी हो रही है। लंबी दूरी वाले अंतरराष्ट्रीय, कम दूरी वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू नेटवर्क के बीच पारस्परिक संपर्क से हमें प्रतिस्पर्धा में बेजोड़ फायदा होगा।

सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि एआईएक्स कनेक्ट की एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एकीकृत करने की प्रक्रिया तेज हो रही है। उन्होंने कहा कि दोनों संगठनों के 150 से अधिक सहयोगी एकीकरण की इस कवायद की मदद करने वाले दर्जनों आवश्यक कार्यों में लगे हुए हैं।

एयर इंडिया को 2 नवंबर को एआईपीएल पर पूर्ण नियंत्रण मिला था, जब उसने 155.64 करोड़ रुपये में मलेशिया के एयरएशिया समूह की शेष 16.67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

यह भी पढ़ें: Reliance Capital के ऋणदाताओं की बैठक में बोलियों पर होगी चर्चा

बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा देखे गए दस्तावेजों के अनुसार इससे अगले ही दिन टाटा समूह ने एआईपीएल की एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई थी ताकि इसकी अधिकृत शेयर पूंजी को 5,200 करोड़ रुपये (2,100 रुपये की इक्विटी पूंजी और 3,100 करोड़ रुपये की वरीयता पूंजी) से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये (6,900 करोड़ रुपये की इक्विटी और 3,100 करोड़ रुपये की वरीयता पूंजी) की जा सके।

15 दिसंबर को एआईपीएल ने एक और ईजीएम बुलाई थी, जिसमें उसने अपना नाम बदलकर एआईएक्स कनेक्ट कर दिया। इस बैठक में निदेशक मंडल ने कंपनी की उधारी सीमा 2,800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,500 करोड़ रुपये करने को मंजूरी प्रदान की थी। टाटा समूह और एआईपीएल (अब एआईएक्स कनेक्ट) ने बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया।

First Published - January 2, 2023 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट