facebookmetapixel
Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Jio का Airtel पर पलटवार, कहा- हमारे किफायती टैरिफ प्लान को लेकर फैला रही है भ्रम

Last Updated- April 12, 2023 | 4:59 PM IST
Jio

Reliance Jio Infocomm Limited (RJIL) ने प्रतिद्वंद्वी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel द्वारा इसके खिलाफ हाल ही में की गई शिकायत का जवाब देते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) को पत्र लिखा है।

RJIL ने कहा है कि एयरटेल उसके द्वारा यूजर्स को दिए जा रहे किफायती टैरिफ को बदनाम करने का जानबूझकर एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास कर रही है है। रिलायंस जियो ने ट्राई से एयरटेल को ‘भविष्य में इस तरह की तुच्छ शिकायत’ करने के खिलाफ चेतावनी देने का भी अनुरोध किया है।

बता दें कि रिलायंस जियो की तरफ से यह रिएक्शन दरअसल भारती एयरटेल द्वारा हाल ही में ट्राई से किए गए अनुरोध के जवाब में आया है। एयरटेल ने ट्राई से ब्रॉडबैंड के जरिये ब्रॉडकास्ट होने वाले कंटेंट को रेगुलेटरी दायरे में लाने और भेदभावपूर्ण बंडलिंग रणनीति पर नजर रखने का अनुरोध किया है।

एयरटेल ने हाल ही में ट्राई से संपर्क किया था। अपने अनुरोध में एयरटेल ने एक-सेवा-एक दर प्रणाली की मांग की थी, जो दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा डीटीएच और केबल टीवी चैनलों पर समान कंटेंट उपलब्ध होने पर उनके ऐप पर सामग्री के लिए अलग-अलग मूल्य निर्धारण पर रोक लगाती है।

इसके बाद ट्राई ने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ RJIL के लाइव टीवी चैनलों द्वारा कथित रूप से गलत पेशकश के बारे में एयरटेल की शिकायत पर जियो से पैराग्राफ अनुसार टिप्पणियां मांगी थीं।

जियो ने अपने ताजा पत्र में कहा, “शिकायत पत्र को ध्यान से पढ़ने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि एयरटेल की एकमात्र शिकायत यह है कि JioFiber ग्राहकों को उचित टैरिफ की पेशकश कर रहा है।”

आईपीएल ब्रॉडकास्ट को लेकर मुख्य विवाद

इस आपसी टकराव की शुरुआत दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों का रिलायंस जियो द्वारा अपने JioCinema ऐप पर मुफ्त ब्रॉडकास्ट को लेकर हुआ है। JioCinema के पास IPL मैचों के डिजिटल अधिकार है और Disney-Star के पास प्रसारण अधिकार हैं।

JioCinema पर दर्शक IPL के मैच फ्री में देख सकते हैं। जबकि, डिज़नी-स्टार को ग्राहकों से शुल्क लेना पड़ता है क्योंकि उन्हें ट्राई के 19 रुपये की निश्चित चैनल दर के आदेश का पालन करना होता है। एक एंट्री-लेवल केबल टीवी बुके की कीमत लगभग 325 रुपये प्रति माह होती है, जिसमें डिज़नी स्टार हो भी सकता है और नहीं भी।

Reliance Jio ने अब इसका विरोध करते हुए कहा है कि JioFiber बैकअप टैरिफ ‘सभी उपभोक्ताओं को फाइबर ऑप्टिक्स तकनीक से जोड़ने के लिए RJIL द्वारा सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की कनेक्टिविटी सेवाओं को प्रदान करने के लिए सबसे अच्छा प्रयास’ है।

First Published - April 12, 2023 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट