facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Jio का Airtel पर पलटवार, कहा- हमारे किफायती टैरिफ प्लान को लेकर फैला रही है भ्रम

Last Updated- April 12, 2023 | 4:59 PM IST
Jio

Reliance Jio Infocomm Limited (RJIL) ने प्रतिद्वंद्वी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel द्वारा इसके खिलाफ हाल ही में की गई शिकायत का जवाब देते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) को पत्र लिखा है।

RJIL ने कहा है कि एयरटेल उसके द्वारा यूजर्स को दिए जा रहे किफायती टैरिफ को बदनाम करने का जानबूझकर एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास कर रही है है। रिलायंस जियो ने ट्राई से एयरटेल को ‘भविष्य में इस तरह की तुच्छ शिकायत’ करने के खिलाफ चेतावनी देने का भी अनुरोध किया है।

बता दें कि रिलायंस जियो की तरफ से यह रिएक्शन दरअसल भारती एयरटेल द्वारा हाल ही में ट्राई से किए गए अनुरोध के जवाब में आया है। एयरटेल ने ट्राई से ब्रॉडबैंड के जरिये ब्रॉडकास्ट होने वाले कंटेंट को रेगुलेटरी दायरे में लाने और भेदभावपूर्ण बंडलिंग रणनीति पर नजर रखने का अनुरोध किया है।

एयरटेल ने हाल ही में ट्राई से संपर्क किया था। अपने अनुरोध में एयरटेल ने एक-सेवा-एक दर प्रणाली की मांग की थी, जो दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा डीटीएच और केबल टीवी चैनलों पर समान कंटेंट उपलब्ध होने पर उनके ऐप पर सामग्री के लिए अलग-अलग मूल्य निर्धारण पर रोक लगाती है।

इसके बाद ट्राई ने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ RJIL के लाइव टीवी चैनलों द्वारा कथित रूप से गलत पेशकश के बारे में एयरटेल की शिकायत पर जियो से पैराग्राफ अनुसार टिप्पणियां मांगी थीं।

जियो ने अपने ताजा पत्र में कहा, “शिकायत पत्र को ध्यान से पढ़ने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि एयरटेल की एकमात्र शिकायत यह है कि JioFiber ग्राहकों को उचित टैरिफ की पेशकश कर रहा है।”

आईपीएल ब्रॉडकास्ट को लेकर मुख्य विवाद

इस आपसी टकराव की शुरुआत दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों का रिलायंस जियो द्वारा अपने JioCinema ऐप पर मुफ्त ब्रॉडकास्ट को लेकर हुआ है। JioCinema के पास IPL मैचों के डिजिटल अधिकार है और Disney-Star के पास प्रसारण अधिकार हैं।

JioCinema पर दर्शक IPL के मैच फ्री में देख सकते हैं। जबकि, डिज़नी-स्टार को ग्राहकों से शुल्क लेना पड़ता है क्योंकि उन्हें ट्राई के 19 रुपये की निश्चित चैनल दर के आदेश का पालन करना होता है। एक एंट्री-लेवल केबल टीवी बुके की कीमत लगभग 325 रुपये प्रति माह होती है, जिसमें डिज़नी स्टार हो भी सकता है और नहीं भी।

Reliance Jio ने अब इसका विरोध करते हुए कहा है कि JioFiber बैकअप टैरिफ ‘सभी उपभोक्ताओं को फाइबर ऑप्टिक्स तकनीक से जोड़ने के लिए RJIL द्वारा सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की कनेक्टिविटी सेवाओं को प्रदान करने के लिए सबसे अच्छा प्रयास’ है।

First Published - April 12, 2023 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट