facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Airbus और Boeing समय से पहले Air India को डिलिवर करेंगे विमान!

Air India के बेड़े में शामिल होने वाले Airbus A350 विमानों का पहला बैच मूल रूप से एअरोफ़्लोत (Aeroflot) के लिए था।

Last Updated- August 08, 2023 | 11:07 AM IST
Air India

एयर इंडिया (Air India) के बेड़े में बहुत जल्द A350 और B737 मैक्स विमान शामिल होने वाले हैं। मूल रूप से ये विमान चीन और रूसी वाहकों के लिए हैं। बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों (रूस और चीन) पर बैन ने टाटा (Tata) के स्वामित्व वाली एयरलाइन के लिए इन विमानों की डिलिवरी की समयसीमा में तेजी ला दी है। ये विमान सितंबर से दिसंबर के बीच एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि एयर इंडिया ने फरवरी में 470 विमानों का ऑर्डर दिया था।

बैन के कारण रूस और चीन को डिलिवर नहीं किए जा सके विमान

रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के बेड़े में शामिल होने वाले Airbus A350 विमानों का पहला बैच मूल रूप से एअरोफ़्लोत (Aeroflot) के लिए था। हालांकि, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के कारण इन्हें डिलिवर नहीं किया जा सका। इसी तरह, चीनी वाहक और पट्टेदारों द्वारा ऑर्डर किए गए 55 बोइंग 737 मैक्स विमानों को स्थानीय सरकार के प्रतिबंध के कारण रिडायरेक्ट किया गया है।

Also read: एयर इंडिया ने बोइंग को विमान डिलिवरी से पहले भुगतान किया

अक्टूबर से नवंबर के बीच में एयर इंडिया को डिलिवर किए जाएंगे विमान

बिजनेस लाइन ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा कि B737 मैक्स की डिलिवरी अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में होने का अनुमान है, इसके बाद A350 की डिलीवरी होगी। Air India की ऑर्डर बुक में 34 A3501000, छह A350900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777X वाइडबॉडी विमान शामिल हैं। इसमें 140 एयरबस A320neos, 70 एयरबस A321neos और 190 बोइंग 737MAX नैरोबॉडी विमान भी शामिल हैं।

बैकलॉग और प्रतिबंधित डिलीवरी स्लॉट के कारण ऑर्डर देने के कुछ महीनों के भीतर एयर इंडिया द्वारा इन विमानों का तेजी से अधिग्रहण इसके रणनीतिक लाभ को रेखांकित करता है।

Also read: Chip crisis: चिप संकट से कार डिलिवरी सुस्त

पायलटों की भर्ती में जुटी एयर इंडिया

रिपोर्ट के मुताबिक, Air India ने इन विमानों को शामिल करने की तैयारी तेज कर दी है। इसकी कम लागत वाली सहायक कंपनी, एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIX), सक्रिय रूप से पायलट भर्ती और प्रशिक्षण में तेजी ला रही है।

इस साल की शुरुआत में, एयरलाइन ने महत्वाकांक्षी विकास का समर्थन करने के लिए 4,200 से अधिक केबिन क्रू और 900 पायलटों को नियुक्त करने की योजना की घोषणा की। AIX ने पिछले 18 महीनों में लगभग 150 बोइंग 737 पायलटों को अपने साथ जोड़ा है। हाल के महीनों में भर्ती में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

First Published - August 8, 2023 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट