लंबी प्रतीक्षा अवधि के कारण वाहन कंपनियों के पास ऑर्डर बुकिंग की भरमार दिख रही है। फरवरी तक 7 से 7.2 लाख वाहनों की ऑर्डर बुकिंग दिख रही है, जबकि कुछ मॉडलों के लिए प्रतीक्षा अवधि एक साल से भी अधिक है।
मारुति सुजूकी ने अपने मझोले आकार के सिडैन मॉडल सियाज के 700 वाहनों का उत्पादन कर सकती है। फरवरी में उसने 792 सियाज की बिक्री जो सालाना आधार पर 58.5 फीसदी कम है।
मारुति सुजूकी के वरिष्ठ कार्याधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘सियाज के उत्पादन को लेकर हमारी कुछ समस्याएं हैं। हम केवल 700 वाहनों का उत्पादन कर सकते हैं, जबकि इस मॉडल की खुदरा बिक्री काफी अधिक है।’
उन्होंने कहा कि कंपनी मार्च के उत्पादन को लेकर स्पष्ट नहीं है। हालांकि, चिप की आपूर्ति को लेकर साप्ताहिक जानकारी दी जाती है। कुल 7 लाख वाहनों की बुकिंग में से मारुति सुजूकी को 3.69 लाख वाहनों की डिलिवरी करना बाकी है।
वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) के पास 2 लाख बुकिंग लंबित है, जबकि टाटा मोटर्स को 1-1.25 लाख वाहनों की डिलिवरी करना बाकी है।
सिंघानिया ने कहा कि चिप किल्लत बरकरार है इसलिए प्रीमियम मॉडलों की बुकिंग की भरमार हो गई है। उन्होंने कहा, ‘जनवरी में वाहनों का रिकॉर्ड पंजीकरण हुआ।’ उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स सहित कुछ विनिर्माताओं ने चिप किल्लत की समस्या को सही तरीके से प्रबंधित किया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक अश्विन पाटिल ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘कारों के लिए चिप की आपूर्ति समस्या बनी हुई है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने इससे वैकल्पिक स्रोतों के जरिये इससे निपटने की कोशिश की।’ टाटा मोटर्स ने इस बाबत जानकारी के लिए बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं दिया।
लक्जरी कार विनिर्माताओं के लिए चुनौती कहीं अधिक बड़ी है क्योंकि वे कहीं अधिक चिप का उपयोग करते हैं। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी संतोष अय्यर ने कहा, ‘पुर्जों की अनुपलब्धता एक महत्वपूर्ण चुनौती बनी हुई है, हालांकि हमने बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में वृद्धि की है।
वर्तमान में हमारे पास अच्छी मांग है। हालांकि, पुर्जों की अनुपलब्धता और चिप की कमी के कारण प्रतीक्षा अवधि लंबी हो सकती है और अल्पावधि में प्रभावित हो सकती है।