facebookmetapixel
बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ साक्षात्कार में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंडग्लोबल एडटेक फर्म XED 1.2 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए गिफ्ट सिटी में पहला आईपीओ लाने को तैयारअंडमान, बंगाल और सौराष्ट्र बेसिन में डीपवॉटर मिशन के तहत बड़े पैमाने पर ड्रिलिंग शुरू करने की तैयारीबाजार हलचल: सुस्ती के बीच आईपीओ की तैयारी में टाटा कैपिटल, Nifty-50 जा सकता है 25 हजार के पारIndia-EU FTA: 8 सितंबर से वार्ता का 13वां दौर होगा शुरू, गतिरोध खत्म करने को लेकर राजनीतिक दखल की संभावना

जून में 13% से ज्यादा गिरा एयर इंडिया का ऑन-टाइम प्रदर्शन

ओटीपी में सबसे निचले स्थान पर स्पाइसजेट रही और इसकी समय पर पाबंदगी मई के 66.91 फीसदी गिरकर जून में 63.38 फीसदी हो गई।

Last Updated- July 03, 2023 | 11:23 PM IST
Air India

नागर विमानन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जून में एयर इंडिया के औसत दैनिक समय पर प्रदर्शन (ओटीपी) में पिछले महीने की तुलना में 13 फीसदी से अधिक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा समीक्षा किए गए आंकड़ों के अनुसार, टाटा समूह द्वारा संचालित विमानन कंपनी का ओटीपी मई के 83.27 फीसदी से घटकर जून में 69.92 फीसदी हो गया।

ओटीपी में सबसे निचले स्थान पर स्पाइसजेट रही और इसकी समय पर पाबंदगी मई के 66.91 फीसदी गिरकर जून में 63.38 फीसदी हो गई। एयर इंडिया के ओटीपी में 11 से 15 जून के बीच गिरावट आई। उस वक्त इसका ओटीपी 50 फीसदी से भी नीचे चला गया।

उसकी पुरानी क्रू रोस्टरिंग प्रणाली के कारण हुआ, जो भारत के पश्चिमी तट पर आए बिपरजॉय चक्रवात के कारण हुए व्यवधान का सामना नहीं कर सका। साथ ही कंपनी के विमानों के अचानक खड़े होने से भी मुश्किलें बढ़ गईं।

ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने 16 जून को कहा था कि विमानन कंपनी एक अग्रणी आधुनिक सॉफ्टवेयर में निवेश कर रही है ताकि अगर किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो उड़ान चालक दल इसपर तुरंत काम कर सकें।

यह सॉफ्टवेयर साल 2024 की शुरुआत से पूरी तरह चालू हो जाएगा। बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा सोमवार को पूछे गए सवाल का एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने कोई जवाब नहीं दिया।

First Published - July 3, 2023 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट