facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

Air India दो साल में शामिल करेगी 90 से ज्यादा विमान

वर्तमान में एयर इंडिया के पास है 115 विमानों का बेड़ा, जिसमें एयरबस और बोइंग विमान शामिल हैं

Last Updated- February 12, 2023 | 11:30 PM IST
Air India

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) अगले दो साल में 90 से ज्यादा विमान शामिल करेगी क्योंकि यह अपनी मौजूदगी में विस्तार करने तथा और ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है।

इनमें वे 56 विमान भी शामिल हैं, जिनके लिए विमान कंपनी ने एयरबस और बोइंग के साथ विमानों के बड़े ऑर्डर को अब अंतिम रूप दिया है। ये उन 36 विमानों के अतिरिक्त होंगे, जिनके पट्टे की पहले घोषणा की गई थी। इनमें एयरबस एयरबस ए320नियो, ए321नियो और बोइंग 777 विमान शामिल हैं।

वर्तमान में एयर इंडिया के पस 115 विमान हैं। इसने विमानों का अपना पिछला ऑर्डर वर्ष 2006 में घोषित किया था। टाटा समूह की विमान कंपनियां (एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईएक्स कनेक्ट और विस्तारा सहित) लगभग 220 विमानों का परिचालन करती हैं।

एयर इंडिया ने करीब 470 विमानों का ऑर्डर दिया हुआ है, जिसमें छोडे और बड़े आकार वाले एयरबस तथा बोइंग विमान शामिल हैं। ये विमान घरेलू स्तर पर मध्य और लंबी दूरी वाले मार्गों पर सेवा प्रदान करेंगे। विमान कंपनी को इन विमानों की डिलिवरी अगले सात से 10 साल के दौरान की जाएगी। इस सप्ताह औपचारिक घोषणा की जाएगी।

एक सूत्र ने कहा कि एयर इंडिया ने 190 बोइंग 737 मैक्स, 20 बोइंग 787 और 10 777 एक्स विमानों का चयन किया है। एयरबस के ऑर्डर में 210 A320नियो और 40 ए350 विमान शामिल होंगे। इसके अलावा, एयर इंडिया के पास 300 से अधिक विमानों के लिए विकल्प और खरीद अधिकार भी होंगे। विकल्प और खरीद अधिकार तय ऑर्डर के समान नहीं होते हैं तथा विमान का लाभ उठाने के लिए किसी विमान कंपनी को इसके इस्तेमाल की आवश्यकता होती है।

एयर इंडिया और बोइंग ने भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया। एयरबस ने कहा कि वह ग्राहकों के साथ गोपनीय बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं करती है।

विमानों की डिलिवरी इसी साल से शुरू हो जाएगी। इस ऑर्डर की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि विमान को 737 मैक्स विमान तत्काल मिलना शुरू हो जाएगा। छह एयरबस ए350 विमानों की डिलिवरी भी सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है तथा यह एक साल के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।

अगले दो साल के दौरान एयर इंडिया करीब 50 737 मैक्स विमानों को अपने बड़े में शामिल करेगी, जो इस ऑर्डर का हिस्सा हैं। कहा जा रहा है कि बाकी 34 एयरबस ए350 विमानों और बोइंग 787 की डिलिवरी वर्ष 2025 से होने की उम्मीद है तथा एयरबस ए320नियो विमान वर्ष 2026 से विमान कंपनी में शामिल होने शुरू हो जाएंगे।

First Published - February 12, 2023 | 7:22 PM IST

संबंधित पोस्ट