facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्साSEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हराया

एयर इंडिया ने दुर्व्यवहार मामले में एक माह का प्रतिबंध लगाया

Last Updated- January 04, 2023 | 11:51 PM IST
Air India

नशे की हालत में 71 वर्षीय महिला सहयात्री के साथ दुर्व्यवहार (पेशाब) करने वाले पुरुष यात्री पर एयर इंडिया ने एक महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही पुलिस में भी मामले की शिकायत की गई है।
एयरलाइन ने कहा, ‘एयर इंडिया के चालक दल की चूक की जांच करने और स्थिति के त्वरित निवारण में देरी करने वाली कमियों को दूर करने के लिए एक आंतरिक समिति का भी गठन किया गया है।’
घटना 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में हुई थी, लेकिन चालक दल ने मामले की जानकारी नहीं दी। मीडिया में महिला की आपबीती सुनाने के बाद एयरलाइन प्रबंधन को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

खबर के अनुसार, शराब के नशे में धुत व्यक्ति दोपहर के भोजन के ठीक बाद पीड़िता की सीट पर गया, जब रोशनी कम हो गई थी और उस पर पेशाब कर दिया। एयरलाइन ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘एयर इंडिया ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है, जहां एक यात्री ने न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान पर अस्वीकार्य और अशोभनीय व्यवहार किया। इससे एक सहयात्री को अत्यधिक परेशानी हुई।’ साथ ही कहा, ‘पुलिस में इसकी शिकायत पहले ही दर्ज की जा चुकी है और एयर इंडिया कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ-साथ नियामक प्राधिकरणों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।’

पहली कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया ने यात्री पर 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है, इससे अधिक दिनों तक कंपनी अपनी तरफ से प्रतिबंध नहीं लगा सकती। कंपनी ने कहा कि उसने आगे की कार्रवाई के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (जीडीसीए) को मामले की सूचना दी है। एयर इंडिया ने कहा, ‘हमने एयर इंडिया के चालक दल की चूक की जांच करने और उन कमियों को दूर करने के लिए एक आंतरिक समिति का भी गठन किया है, जिसके कारण स्थिति के त्वरित निवारण में देरी हुई। हम जांच और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान पीड़ित यात्री और उसके परिवार के नियमित संपर्क में भी हैं।’

पीडि़ता वृद्ध महिला ने एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से शिकायत की कि उन्हें यात्रा के दौरान गंदी सीट पर बैठना पड़ा और उन्हें प्रथम श्रेणी में वैकल्पिक सीट भी नहीं दी गई। दिल्ली पहुंचने पर भी उन्हें ग्राउंड स्टाफ से कोई सहयोग नहीं मिला। इसी बीच डीजीसीए ने कहा, ‘हम एयरलाइन से रिपोर्ट मांग रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’ राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस तथा एयरलाइन से कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। एयर इंडिया ने कहा कि एक आंतरिक समिति यात्रियों के व्यवहार को अनियंत्रित घोषित करने के लिए जांच कर रही थी।

First Published - January 4, 2023 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट