facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Zomato के बाद ICICI Securities को भी मिला लाखों का GST नोटिस, कंपनी ने बताया आगे का प्लान

ICICI Securities ने बताया कि उसे गुजरात जीएसटी प्राधिकरण ने GST credit के कथित अतिरिक्त क्लेम के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ करीब 66.70 लाख रुपये का नोटिस भेजा है।

Last Updated- April 02, 2024 | 6:42 PM IST
ICICI Securities

वित्त वर्ष 24 (FY24) के खत्म होने के साथ ही इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की नोटिस जारी करने की रफ्तार बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो (Zomato) को सोमवार को 92 करोड़ के टैक्स डिमांड का नोटिस भेजा गया तो आज यानी मंगलवार को ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) को गुजरात के जीएसटी डिपॉर्टमेंट (Gujarat state GST department) ने करीब 66.70 लाख रुपये की टैक्स डिमांड नोटिस भेज दिया है।

एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि कंपनी ने बताया कि उसके ऊपर जीएसटी डिपॉर्टमेंट की तरफ से 31,77,534 रुपये की जीएसटी, 31,72,031 रुपये का उसपर ब्याज और 3,20,168 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस लिहाज से कंपनी को 66,69,733 रुपये का टोटल टैक्स डिमांड नोटिस भेजा गया है।

क्या है वजह?

कंपनी ने एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि उसे गुजरात जीएसटी प्राधिकरण ने जीएसटी क्रेडिट के कथित अतिरिक्त दावे (excess claim of GST credit) के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ करीब 66.70 लाख रुपये GST की मांग की है।

आगे का प्लान

ICICI Securities ने एक्सचेंज को बताया कि वह अपीलीय प्राधिकरण (appellate authorities ) के सामने यह मुद्दा लेकर जाएगी और जीएसटी विभाग की तरफ से मिली नोटिस के खिलाफ याचिका दायर करेगी।

शेयरों में भी गिरावट

BSE पर आज ICICI Securities के शेयर 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 719.85 रुपये पर बंद हुए। इंट्र्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 724 रुपये के हाई और 714 के लो लेवल पर पहुंचे थे। कंपनी के शेयरों ने एक साल में करीब 65 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

Zomato को भी मिला नोटिस

जोमैटो ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसे अक्टूबर 2014 से लेकर जून 2017 तक सर्विस टैक्स न अदा करने के लिए दिल्ली केंद्रीय कर आयुक्त (Commissioner, Adjudication, Central Tax, Delhi ) की तरफ से टैक्स नोटिस थमाया गया है। इस नोटिस में 92,09,90,306 रुपये की मांग की गई है। इसके एक दिन पहले ही जोमैटो को कर्नाटक टैक्स अधिकारियों से वित्त वर्ष 2019 (FY19) के लिए 23.26 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला था।

First Published - April 2, 2024 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट