facebookmetapixel
Blackstone 6,196.51 करोड़ रुपये निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ीCredit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ पर

iPhone के बाद अब भारत में बनेंगे Apple Airpod, नया प्लांट लगाने की तैयारी में फॉक्सकॉन

एयरपॉड ऐसा दूसरा प्रमुख उत्पाद होगा, जिसे ‘मेक इन इंडिया’ टैग के साथ तैयार किया जाएगा

Last Updated- March 16, 2023 | 11:14 PM IST
Apple awas yojna

फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी समूह (Foxconn Technology Group) देश में ऐपल एयरपॉड (Apple Airpod) असेंबल करने के लिए नया संयंत्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है।

यह इकाई तेलंगाना (Telengana) या कर्नाटक (Karnataka) में स्थापित करने पर बातचीत चल रही है और यह निवेश लगभग 20 करोड़ डॉलर होने की संभावना है।

ताइवान की कंपनी ने कुछ ही दिन पहले फॉक्सकॉन के वैश्विक मुख्य कार्या​धिकारी योंग लुई (Young Lui) की भारत यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए इन राज्यों में निवेश के वास्ते करार पर हस्ताक्षर किए थे।

हालांकि भारत में फॉक्सकॉन इंडिया के प्रतिनिधि वी ली से पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं मिला। ऐपल ने भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

Apple Inc पहले ही भारत में एयरपॉड्स के साथ एक अप्रत्यक्ष को​शिश कर चुकी है, क्योंकि पुणे में इसकी अमेरिका की आपूर्तिकर्ता जैबिल इंक (Jabil Inc) पहले से ही एयरपॉड एनक्लोजर की आपूर्ति कर रही है और इसे चीन तथा वियतनाम के कारखानों को भेज रही है।

वर्तमान में क्यूपर्टिनो की कंपनी कई आपूर्तिकर्ताओं के साथ चीन और वियतनाम में एयरपॉड का निर्माण करती है, जिनमें लक्सशेयर प्रेसिजन इंडस्ट्रीज और इन्वेंटेक सबसे बड़ी कंपनियां हैं।

लक्सशेयर भारत में नई नहीं है। इसने वर्ष 2020 में तमिलनाडु के साथ राज्य में मोटोरोला की बंद इकाई 750 करोड़ रुपये में खरीदने का सौदा किया था। अलबत्ता इसे भारत में एयरपॉड असेंबल करने के लिए नहीं रखा गया है।

आईफोन की सफलता के बाद ऐपल के लिए एयरपॉड ऐसा दूसरा प्रमुख उत्पाद होगा, जिसे ‘मेक इन इंडिया’ टैग के साथ तैयार किया जाएगा।

कैनालिस के अनुसार वर्ष 2022 में 22.6 प्रतिशत वै​श्विक बाजार भागीदारी के साथ ऐपल इंक वै​श्विक तौर पर वियरेबल मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी रही है, जिसके बाद श्याओमी (17.1 प्र​तिशत) का स्थान है। एक अनुमान के अनुसार एयरपॉड की वै​श्विक वैल्यू 2021 में 12 अरब डॉलर से अ​धिक थी, जो आईफोन बिक्री के मुकाबले काफी कम है।

Apple Inc ने शुरू में अपनी विक्रेता चीनी दिग्गज बीवाईडी के जरिये देश में आईपैड बनाने के लिए भारत में असफल प्रयास किया था, लेकिन सरकार से यह संकेत मिलने के बाद उसने योजना पूरी तरह टाल दी कि दो देशों के बीच भूराजनीतिक तनाव की वजह से इस परियोजना पर रोक लगाई जा सकती है।
हालांकि बीवाईडी ने वियतनाम में आईपैड संयंत्र स्थापित किया।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी आईटी उत्पादों के लिए संशो​धित उत्पादन-केंद्रित रियायत योजना पर भी ध्यान दे रही है। इन उत्पादों को जल्द पेश किया जा सकता है और लैपटॉप असेंबल की योजना को भी सफल बनाया जा सकता है। मौजूदा समय में ज्यादातर लैपटॉप चीन में असेंबल होते हैं, लेकिन 2023 से इनमें से कुछ को फॉक्सकॉन द्वारा वियतनाम में तैयार किया जाएगा।

फॉक्सकॉन के लिए नए संयंत्र के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाना है और कंपनी पीएलआई योजना के तहत तमिलनाडु में आईफोन निर्माण के लिए अपने संयंत्र पर 1,000 करोड़ रुपये से अ​धिक पहले ही निवेश कर चुकी है जिससे 35,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है।

कंपनी ने भारत एफआईएच के जरिये भी देश में निवेश किया है। भारत एफआईएच गैर-ऐपल फोन बनाती है।

First Published - March 16, 2023 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट