facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

फुटवियर के बाद Bata अब एथलेजर की दुनिया में अपनी धाक जमाने को तैयार

एथलेजर, एथलेटिक और लेजरवियर का फ्यूजन है। आसान भाषा में बताएं तो इस स्टाइल में वो कपड़े शामिल होते हैं जो इन दोनों लुक का कॉम्बो होते हैं।

Last Updated- October 06, 2023 | 9:15 AM IST
BATA

फुटवियर की दुनिया में प्रसिद्ध कंपनी BATA ने अपने पारंपरिक जूतों के क्षेत्र से आगे निकलकर एथलीजर की दुनिया में एक बड़ी छलांग लगाई है। BATA अब अपने ब्रांड – Power की शुरुआत के साथ एथलेजर की दुनिया में खुद को स्थापित करने जा रही है।

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इसका संकेत फरवरी में भी दिया था।

आइए, आपको एथलीजर के बारे में बताते हैं…

एथलेजर, एथलेटिक और लेजरवियर का फ्यूजन है। आसान भाषा में बताएं तो इस स्टाइल में वो कपड़े शामिल होते हैं जो इन दोनों लुक का कॉम्बो होते हैं। पिछले कुछ सालों में इस सेगमेंट ने रफ्तार पकड़ी है। कपड़ों का यह वर्सेटाइल स्टाइल कम्फर्ट फैशन और कैजुएल लुक है जो कि कंज्यूमर्स की बदलती लाइफस्टाइल और प्रायोरिटीज को पूरा करता है। इस सेगमेंट में BATA का प्रवेश इस बढ़ती प्रवृत्ति का फायदा उठाने और कंपनी की बाजार उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें : प्री-फेस्टिव सेल के दौरान मीशो को मिले करीब 1 करोड़ ऑर्डर

क्या रहेगी कीमत?

‘पावर’ ब्रांड के तहत BATA की एथलीजर रेंज 799 रुपये की आकर्षक शुरुआती कीमत होगी, जिससे कि ग्राहक आसानी से खरीद सकें। रीजनेबल प्राइस होने के साथ-साथ BATA उन ग्राहकों के बीच खुद को एक बड़े खिलाड़ी के रुप में स्थापित कर सकता है जो स्टाइलिश और कमर्टेबल कपड़े खरीदने की खोज में रहते हैं।

कहां से खरीद सकते है ‘पावर’ एथलीज़र?

फिलहाल, ‘पावर’ एथलीज़र रेंज प्रमुख मेट्रोपॉलिटियन एरिया में चुनिंदा शीर्ष BATA स्टोर्स पर ही उपलब्ध है। इसके अलावा, BATA ने अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) चैनलों के माध्यम से इन उत्पादों को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने में लगी है।

यह भी पढ़ें : Future Consumer ने सितंबर तिमाही में 369.59 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक की

Bata कंपनी की क्या है स्ट्रैटेजी ?

कंपनी का उद्देश्य इस दोहरी डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी के जरिए अपनी ब्रांड की पहुंच को अधिकतम करना चाहती है और यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि कस्टमर्स इन प्रोडक्ट्स तक आसानी से पहुंच सकें।

First Published - October 6, 2023 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट