facebookmetapixel
फ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजी

अदाणी पोर्ट्स ने पूरी की म्यांमार पोर्ट की बिक्री, 3 करोड़ डॉलर में हुआ सौदा

Last Updated- May 04, 2023 | 11:56 PM IST
Adani Ports orders eight harbor tugs from Cochin Shipyard, deal value Rs 450 crore अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को आठ हार्बर टग का ऑर्डर दिया, सौदा की रकम 450 करोड़ रुपये

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बंदरगाह परिचालक अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) ने गुरुवार को कहा कि उसने विवादास्पद म्यांमार पोर्ट की बिक्री 3 करोड़ डॉलर में पूरी कर ली है। बिक्री की यह रकम पोर्ट की आखिरी निवेश कीमत से 12 करोड़ डॉलर कम है।

APSEZ के मुख्य कार्याधिकारी व पूर्णकालिक सदस्य करण अदाणी ने कहा, यह निकासी APSEZ बोर्ड के दिशानिर्देश के मुताबिक है, जो अक्टूबर 2021 में जोखिम समिति की तरफ से की गई सिफारिश पर आधारित है।

मई में APSEZ ने अपने म्यांमार पोर्ट की बिक्री के लिए शेयर खरीद करार पर हस्ताक्षर का ऐलान किया था। इस करार में कुछ निश्चित शर्तें थीं, जिनमें परियोजना को पूरा करना और कारोबार के उचित परिचालन के लिए प्रासंगिक मंजूरी शामिल है।

APSEZ ने एक बयान में कहा, मंजूरी प्रक्रिया में लगातार देरी और कुछ अन्य चुनौतियों को देखते हुए APSEZ ने जहां है जैसे है के आधार पर स्वतंत्र मूल्यांकन किया। इसके बाद खरीदार व विक्रेता ने बातचीत की और 3 करोड़ डॉलर की कीमत पर पहुंचे। खरीदार यह रकम विक्रेता की तरफ से सभी आवश्यक अनुपालन को पूरा करने के तीन कारोबारी दिवस के भीतर चुकाएगा।

Also Read: Adani Enterprises Q4 results: कुल मुनाफा 137.5 फीसदी बढ़कर 722 करोड़ हुआ

APSEZ की तरफ से दी गई नियामकीय जानकारी के मुताबिक, खरीदार एक फर्म है जिसका नाम सोलर एनर्जी लिमिटेड है। इसके बारे में बाकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

कुल रकम मिलने के बाद APSEZ इक्विटी का हस्तांतरण खरीदार को करेगी और उससे कंपनी की पूरी तरह निकासी हो जाएगी।

First Published - May 4, 2023 | 8:48 PM IST

संबंधित पोस्ट