facebookmetapixel
लंबे वीकेंड ने बदल दिया भारत का ट्रैवल ट्रेंडIndia UAE Trade: भारत-यूएई व्यापार 100 अरब डॉलर पार, फिर भी घाटा क्यों बढ़ रहा है?किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमान

Adani ग्रुप ने FY25 में रिकॉर्ड ₹89,806 करोड़ EBITDA दर्ज किया, 6 साल में 100 अरब डॉलर निवेश का प्लान

समूह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि उसकी सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा वित्त वर्ष 2024 में दर्ज 82,976 करोड़ रुपये की तुलना में समूह का एबिटा 8.2 प्रतिशत बढ़ा।

Last Updated- May 22, 2025 | 11:52 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह ने मार्च 2025 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान रिकॉर्ड आय दर्ज की और समेकित एबिटा 89,806 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मुख्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निरंतर विस्तार और इसके पोर्टफोलियो में अ​धिक परिचालन नकदी की आवक से ऐसा हुआ। समूह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि उसकी सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा वित्त वर्ष 2024 में दर्ज 82,976 करोड़ रुपये की तुलना में समूह का एबिटा 8.2 प्रतिशत बढ़ा।

ऊर्जा और लॉजि​स्टिक से लेकर सीमेंट और खनन क्षेत्र में कारोबार करने वाले समूह ने 1.26 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की भी सूचना दी। यह अब तक का सबसे अधिक है और अगले छह साल के दौरान उसकी 100 अरब डॉलर का भारी निवेश करने की योजना है। यह निवेश इस बात को दर्शाता है कि समूह दीर्घाव​धि वाली बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिनमें अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं, पारेषण नेटवर्क, बंदरगाह और तांबा गलाने वाली नई इकाई शामिल है।

वर्ष के दौरान परिसंपत्तियों पर रिटर्न 16.5 प्रतिशत रहा। इसके बारे में कंपनी ने कहा कि यह इसे वैश्विक स्तर पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले बुनियादी ढांचा कारोबारों में शामिल करता है। समूह की सकल संपत्ति वित्त वर्ष 2019 के बाद से 25 प्रतिशत से ज्यादा की चक्रवृद्धि वार्षिक दर से बढ़कर 6.1 लाख करोड़ रुपये (71.2 अरब डॉलर) तक पहुंच गई है।

अपनी वृद्धि के साथ-साथ समूह ने अपना कर्ज भी कम कर दिया है। शुद्ध ऋण-एबिटा अनुपात घटकर 2.6 गुना रह गया जो वित्त वर्ष 2019 में 3.8 गुना था। नकदी दमदार बनी हुई है और नकदी शेष 53,843 करोड़ रुपये (6.3 अरब डॉलर) है, जो सकल ऋण की लगभग 18.5 प्रतिशत है। बयान में कहा गया है कि उधार लेने की औसत लागत भी पहली बार आठ प्रतिशत से नीचे आ गई।

अदाणी पोर्ट्स डिबेंचर से जुटाएगी 6,000 करोड़ रुपये

देशी की सबसे बड़ी निजी बंदरगाह परिचालक कंपनी अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिये 6,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को अपनी बैठक में एनसीडी जारी करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।

प्रस्तावित एनसीडी के जरिये जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी के पूंजीगत व्यय, मौजूदा ऋण को सस्ती ब्याज दर वाले ऋण से चुकाने और कॉरपोरेट संबंधी सामान्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। यह पैसा निजी नियोजन के आधार पर एक या अधिक किस्तों में जुटाया जा सकता है। इस एनसीडी को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और/या नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध किया जाएगा।

First Published - May 22, 2025 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट