facebookmetapixel
Vedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्ट

Adani Group अपनी सभी सीमेंट कंपनियों के मर्जर का बना रही प्लान, जानिए अंबुजा और ACC का क्या होगा

अदाणी ग्रुप ने सितंबर 2022 में ACC और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण 6.4 अरब डॉलर में किया था। इस अधिग्रहण ने ग्रुप को UltraTech के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बना दिया

Last Updated- June 24, 2024 | 7:37 PM IST
Sanghi Industries and Penna Cement will be merged into Ambuja Cements सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में होगा विलय

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के मालिकाना हक वाली अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने मध्यम अवधि में ग्रुप की सभी सीमेंट कंपनियों को आपस में मिलाकर एक कंपनी बनाने की योजना बनाई है। 19 जून को अहमदाबाद में ग्रुप की कंपनियों की निवेशकों की बैठक के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने पिछले सप्ताह प्रकाशित अपने नोट में यह जानकारी दी।

नोट में कहा गया है, “कंपनी की योजना मध्यम अवधि में सभी सीमेंट कंपनियों का मर्जर करके एक प्रमुख सीमेंट कंपनी का निर्माण करना है। विलय की लागत कोई बाधा नहीं है, लेकिन कंपनी अल्पसंख्यक और अन्य हितधारकों के हित में सर्वोत्तम संरचना की पहचान करने पर काम कर रही है।”

अदाणी ग्रुप ने सितंबर 2022 में एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण 6.4 अरब डॉलर में किया था। इस अधिग्रहण ने ग्रुप को अल्ट्राटेक (UltraTech) के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बना दिया।

Also Read: अदाणी एंटरप्राइजेज की AGM में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और हिंडनबर्ग विवाद पर हुई चर्चा

एसीसी लिमिटेड और सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) दो सीमेंट सहायक कंपनियां हैं, जिनमें अन्य अल्पसंख्यक शेयरधारकों के साथ अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी है। दोनों ही कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है।

Also read: Apple और Meta कर रही चर्चा, नए iPhones में जेनरेटिव एआई सिस्टम के इंटीग्रेशन की संभवना

शनिवार को अदाणी सीमेंट को भेजी गई एक ईमेल क्वेरी में जेफरीज रिपोर्ट पर टिप्पणी और यह स्पष्टीकरण देने का अनुरोध किया गया था कि क्या समेकन में एसीसी शामिल होगी, खबर लिखे जाने तक कंपनी की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया।

सांघी इंडस्ट्रीज में अंबुजा सीमेंट्स की 60.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है, यह संपत्ति उसने पिछले वित्तीय वर्ष में अपने पूर्व प्रमोटरों से हासिल की थी। अंबुजा के पास एसीसी में 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी भी है, जो 2013 में पूर्व प्रमोटरों – होलसिम ग्रुप द्वारा किए गए पुनर्गठन के बाद से उसके पास है। शेयरहोल्डिंग के ये आंकड़े इस साल मार्च तक के हैं।

पिछले साल अगस्त में बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए एक इंटरव्यू में, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर ने कहा था कि “फिलहाल एसीसी और अंबुजा के विलय की कोई योजना नहीं है।”

यह पहली बार नहीं है जब अंबुजा सीमेंट्स के लिए सीमेंट परिसंपत्तियों के विलय पर विचार किया गया है। एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के विलय के पुराने प्रयास विभिन्न कारणों से विफल रहे हैं।

First Published - June 23, 2024 | 7:22 PM IST

संबंधित पोस्ट