facebookmetapixel
Stock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राह

Adani Group अपनी सभी सीमेंट कंपनियों के मर्जर का बना रही प्लान, जानिए अंबुजा और ACC का क्या होगा

अदाणी ग्रुप ने सितंबर 2022 में ACC और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण 6.4 अरब डॉलर में किया था। इस अधिग्रहण ने ग्रुप को UltraTech के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बना दिया

Last Updated- June 24, 2024 | 7:37 PM IST
Ambuja cement

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के मालिकाना हक वाली अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने मध्यम अवधि में ग्रुप की सभी सीमेंट कंपनियों को आपस में मिलाकर एक कंपनी बनाने की योजना बनाई है। 19 जून को अहमदाबाद में ग्रुप की कंपनियों की निवेशकों की बैठक के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने पिछले सप्ताह प्रकाशित अपने नोट में यह जानकारी दी।

नोट में कहा गया है, “कंपनी की योजना मध्यम अवधि में सभी सीमेंट कंपनियों का मर्जर करके एक प्रमुख सीमेंट कंपनी का निर्माण करना है। विलय की लागत कोई बाधा नहीं है, लेकिन कंपनी अल्पसंख्यक और अन्य हितधारकों के हित में सर्वोत्तम संरचना की पहचान करने पर काम कर रही है।”

अदाणी ग्रुप ने सितंबर 2022 में एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण 6.4 अरब डॉलर में किया था। इस अधिग्रहण ने ग्रुप को अल्ट्राटेक (UltraTech) के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बना दिया।

Also Read: अदाणी एंटरप्राइजेज की AGM में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और हिंडनबर्ग विवाद पर हुई चर्चा

एसीसी लिमिटेड और सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) दो सीमेंट सहायक कंपनियां हैं, जिनमें अन्य अल्पसंख्यक शेयरधारकों के साथ अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी है। दोनों ही कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है।

Also read: Apple और Meta कर रही चर्चा, नए iPhones में जेनरेटिव एआई सिस्टम के इंटीग्रेशन की संभवना

शनिवार को अदाणी सीमेंट को भेजी गई एक ईमेल क्वेरी में जेफरीज रिपोर्ट पर टिप्पणी और यह स्पष्टीकरण देने का अनुरोध किया गया था कि क्या समेकन में एसीसी शामिल होगी, खबर लिखे जाने तक कंपनी की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया।

सांघी इंडस्ट्रीज में अंबुजा सीमेंट्स की 60.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है, यह संपत्ति उसने पिछले वित्तीय वर्ष में अपने पूर्व प्रमोटरों से हासिल की थी। अंबुजा के पास एसीसी में 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी भी है, जो 2013 में पूर्व प्रमोटरों – होलसिम ग्रुप द्वारा किए गए पुनर्गठन के बाद से उसके पास है। शेयरहोल्डिंग के ये आंकड़े इस साल मार्च तक के हैं।

पिछले साल अगस्त में बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए एक इंटरव्यू में, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर ने कहा था कि “फिलहाल एसीसी और अंबुजा के विलय की कोई योजना नहीं है।”

यह पहली बार नहीं है जब अंबुजा सीमेंट्स के लिए सीमेंट परिसंपत्तियों के विलय पर विचार किया गया है। एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के विलय के पुराने प्रयास विभिन्न कारणों से विफल रहे हैं।

First Published - June 23, 2024 | 7:22 PM IST

संबंधित पोस्ट