facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Adani Group: अदाणी का टेक क्षेत्र पर भी बड़ा दांव

फाइनैंशियल टाइम्स (एफटी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी वन ऐप ई-कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट में विस्तार के लिए बातचीत कर रहा है।

Last Updated- May 28, 2024 | 10:26 PM IST
Adani Group Share

कोयला से लेकर हवाई अड्डा व्यवसाय से जुड़ा अदाणी समूह अब टेक क्षेत्र पर भी बड़ा दांव लगा रहा है। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों का कहना है कि समूह व्यावसायिक संभावनाओं के लिए कस्टमाइज्ड आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडलों के निर्माण और एक सुपर ऐप पर डिजिटल सेवाएं शामिल करने की योजना बना रहा है।

फाइनैंशियल टाइम्स (एफटी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी वन ऐप ई-कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट में विस्तार के लिए बातचीत कर रहा है। एफटी की खबर में यह भी कहा गया है कि यह व्यावसायिक घराना ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के जरिये ऑनलाइन खरीदारी की पेशकश करने की भी संभावना तलाश रहा है।

इस घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘उन्होंने (अदाणी समूह) ओएनडीसी प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए शुरुआती स्तर की कुछ बातचीत शुरू की है। लेकिन इसके बारे में ज्यादा विस्तार से जानकारी देना अभी जल्दबाजी होगी।’

समूह ने इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए भेजे गए ईमेल संदेश का कोई जवाब नहीं दिया है। मौजूदा समय में, अदाणी समूह ऊर्जा एवं यूटिलिटीज, परिवहन, लॉजिस्टिक जैसे कई क्षेत्रों में परिचालन करता है। एक अधिकारी ने बताया कि इन प्रमुख क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी के साथ, कंपनी सेक्टोरल डेटा का इस्तेमाल करने और एआई मॉडलों को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नई योजना से कंपनी उद्योग-केंद्रित ऐसे एआई मॉडल और सॉल्युशन तैयार कर सकेगी जो टेस्टिंग के बाद व्यावसायीकरण के लिहाज से सक्षम होंगे।

First Published - May 28, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट