कोयला से लेकर हवाई अड्डा व्यवसाय से जुड़ा अदाणी समूह अब टेक क्षेत्र पर भी बड़ा दांव लगा रहा है। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों का कहना है कि समूह व्यावसायिक संभावनाओं के लिए कस्टमाइज्ड आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडलों के निर्माण और एक सुपर ऐप पर डिजिटल सेवाएं शामिल करने की योजना बना रहा है।
फाइनैंशियल टाइम्स (एफटी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी वन ऐप ई-कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट में विस्तार के लिए बातचीत कर रहा है। एफटी की खबर में यह भी कहा गया है कि यह व्यावसायिक घराना ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के जरिये ऑनलाइन खरीदारी की पेशकश करने की भी संभावना तलाश रहा है।
इस घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘उन्होंने (अदाणी समूह) ओएनडीसी प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए शुरुआती स्तर की कुछ बातचीत शुरू की है। लेकिन इसके बारे में ज्यादा विस्तार से जानकारी देना अभी जल्दबाजी होगी।’
समूह ने इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए भेजे गए ईमेल संदेश का कोई जवाब नहीं दिया है। मौजूदा समय में, अदाणी समूह ऊर्जा एवं यूटिलिटीज, परिवहन, लॉजिस्टिक जैसे कई क्षेत्रों में परिचालन करता है। एक अधिकारी ने बताया कि इन प्रमुख क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी के साथ, कंपनी सेक्टोरल डेटा का इस्तेमाल करने और एआई मॉडलों को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नई योजना से कंपनी उद्योग-केंद्रित ऐसे एआई मॉडल और सॉल्युशन तैयार कर सकेगी जो टेस्टिंग के बाद व्यावसायीकरण के लिहाज से सक्षम होंगे।