अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की इकाई अदाणी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेड (AWEK5L) ने गुजरात के कच्छ में 130 मेगावाट क्षमता का पवन ऊर्जा प्लांट (wind power plant ) चालू किया है।
AGEL ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बिजली प्लांट शुरू होने के साथ उसकी कुल परिचालित पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 1,101 मेगावाट हो गई है। वहीं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता (renewable generation capacity) 8,216 मेगावाट पहुंच गई है।
Also read: वित्त वर्ष-24 में 7.5 फीसदी बढ़ेगी स्टील की डिमांड, GDP पर पड़ेगा असर: इंडियन स्टील एसोशिएसन
बिजली प्लांट ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 2.83 रुपये प्रति यूनिट (किलोवाट प्रति घंटा) की दर से 25 वर्ष के लिए बिजली खरीद समझौता (PPA) किया है।