facebookmetapixel
Jaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Adani Enterprises Q2FY25 results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा सात गुना से ज्यादा बढ़ा

कंपनी के खर्चों में भी वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले के मुकाबले आठ प्रतिशत बढ़कर 20,787.29 करोड़ रुपये हो गए

Last Updated- October 29, 2024 | 6:15 PM IST
Adani Group

अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) ने सितंबर 2024 तिमाही (Q2FY25) में अपनी कुल शुद्ध लाभ में सात गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बढ़ोतरी का कारण राजस्व में सुधार और वित्तीय खर्चों में कमी रही। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,742 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 228 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई में यह उछाल तब आया, जब कुल बिक्री 15.7 प्रतिशत बढ़कर 22,608 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के खर्चों में भी वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले के मुकाबले आठ प्रतिशत बढ़कर 20,787.29 करोड़ रुपये हो गए। हालांकि, वित्तीय खर्चों में 32 प्रतिशत की कमी आई और यह 909.83 करोड़ रुपये तक पहुंच गए।

वित्तीय वर्ष 2025 की पहली छमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज ने अब तक का सबसे अधिक छमाही EBITDA 8,654 करोड़ रुपये दर्ज किया है। कंपनी के मुताबिक, इसकी बड़ी वजह उसके नए प्रोजेक्ट्स में शामिल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कारोबार का बेहतर प्रदर्शन रहा। ईबिटडा का मतलब ब्याज, टैक्स, मूल्य घटने और कर्ज माफ होने से पहले की कमाई होती है।

सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ईबिटडा 46 प्रतिशत बढ़कर 4,354 करोड़ रुपये हो गया है। अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा, “यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) की तेजी से बढ़ती क्षमता और संसाधनों के उपयोग की बदौलत हुआ है।”

इस तिमाही के दौरान, अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपने पहले BOT (Build-Operate-Transfer) प्रोजेक्ट पानागढ़-पलसित के लिए संचालन शुरू करने की अस्थायी तारीख (COD) प्राप्त की। इसके अलावा, कंपनी को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) से तालदीह में सात मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता वाले लौह अयस्क खदान के विकास और संचालन के लिए Letter of Award मिला है।

कंपनी ने कहा कि वह देश की आर्थिक प्रगति के लिए लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा परिवर्तन, और अन्य संबंधित क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगी।

First Published - October 29, 2024 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट