facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Adani Enterprises Q2FY25 results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा सात गुना से ज्यादा बढ़ा

कंपनी के खर्चों में भी वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले के मुकाबले आठ प्रतिशत बढ़कर 20,787.29 करोड़ रुपये हो गए

Last Updated- October 29, 2024 | 6:15 PM IST
Adani Group

अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) ने सितंबर 2024 तिमाही (Q2FY25) में अपनी कुल शुद्ध लाभ में सात गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बढ़ोतरी का कारण राजस्व में सुधार और वित्तीय खर्चों में कमी रही। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,742 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 228 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई में यह उछाल तब आया, जब कुल बिक्री 15.7 प्रतिशत बढ़कर 22,608 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के खर्चों में भी वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले के मुकाबले आठ प्रतिशत बढ़कर 20,787.29 करोड़ रुपये हो गए। हालांकि, वित्तीय खर्चों में 32 प्रतिशत की कमी आई और यह 909.83 करोड़ रुपये तक पहुंच गए।

वित्तीय वर्ष 2025 की पहली छमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज ने अब तक का सबसे अधिक छमाही EBITDA 8,654 करोड़ रुपये दर्ज किया है। कंपनी के मुताबिक, इसकी बड़ी वजह उसके नए प्रोजेक्ट्स में शामिल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कारोबार का बेहतर प्रदर्शन रहा। ईबिटडा का मतलब ब्याज, टैक्स, मूल्य घटने और कर्ज माफ होने से पहले की कमाई होती है।

सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ईबिटडा 46 प्रतिशत बढ़कर 4,354 करोड़ रुपये हो गया है। अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा, “यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) की तेजी से बढ़ती क्षमता और संसाधनों के उपयोग की बदौलत हुआ है।”

इस तिमाही के दौरान, अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपने पहले BOT (Build-Operate-Transfer) प्रोजेक्ट पानागढ़-पलसित के लिए संचालन शुरू करने की अस्थायी तारीख (COD) प्राप्त की। इसके अलावा, कंपनी को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) से तालदीह में सात मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता वाले लौह अयस्क खदान के विकास और संचालन के लिए Letter of Award मिला है।

कंपनी ने कहा कि वह देश की आर्थिक प्रगति के लिए लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा परिवर्तन, और अन्य संबंधित क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगी।

First Published - October 29, 2024 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट