facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंगJSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोई

अदाणी और गूगल मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा AI हब, विजाग में निवेश 15 अरब डॉलर

गूगल का यह AI हब 2026-2030 की अवधि में लगभग $15 बिलियन (करीब ₹1.35 लाख करोड़) का निवेश करेगा।

Last Updated- October 14, 2025 | 3:33 PM IST
Google Adani AI Data Center
Google Cloud के CEO थॉमस कुरियन (बाएं) और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (दाएं) | (फोटो: X/@gautam_adani)

Google Adani AI Data Center: अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी जॉइंट वेंचर अदाणीकॉनेक्स (AdaniConneX) के माध्यम से गूगल के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर और नई ग्रीन एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की घोषणा की है।

$15 बिलियन का निवेश

गूगल का यह AI हब 2026-2030 की अवधि में लगभग $15 बिलियन (करीब ₹1.35 लाख करोड़) का निवेश करेगा। इस परियोजना में गीगावाट स्तर के डेटा सेंटर संचालन, मजबूत सबसी केबल नेटवर्क और स्वच्छ ऊर्जा प्रणाली शामिल होगी, जो भारत में उन्नत AI कार्यभार को संभाल सकेगी। अदाणीकॉनेक्स और एयरटेल गूगल के साथ मिलकर इस परियोजना को क्रियान्वित करेंगे।

AI इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थिरता पर जोर

गूगल AI हब भारत में कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ाएगा और देश की AI क्षमता को मजबूत करेगा। दोनों कंपनियां स्थिरता पर ध्यान दे रही हैं और आंध्र प्रदेश में नई ट्रांसमिशन लाइन्स, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा भंडारण सिस्टम में निवेश करेंगी। यह डेटा सेंटर को ऊर्जा देगा और भारत की विद्युत ग्रिड को भी सुदृढ़ करेगा।

AI परिवर्तन में तेजी

यह हब गीगावाट-स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता के साथ डेटा सेंटर परिसर में विकसित किया जाएगा। AdaniConneX और Airtel के साथ साझेदारी में यह वही एडवांस टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करेगा जो Google Search, Workspace और YouTube जैसी सेवाओं को चलाती है। हब व्यवसायों और संस्थाओं को AI समाधानों के विकास और अनुसंधान में मदद करेगा, जिससे भारत AI के वैश्विक नेतृत्व में आगे बढ़ सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने Google AI हब के लॉन्च का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम में Google AI हब के लॉन्च पर खुशी व्यक्त की और कहा: “यह निवेश तकनीक को सभी तक पहुंचाने, डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और भारत को वैश्विक तकनीकी नेतृत्व में स्थापित करने में मदद करेगा।”

 

अश्विनी वैष्णव ने कहा, “Google के 15 अरब डॉलर निवेश के लिए धन्यवाद। यह डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे AI मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा। उद्योग को हमारे IT पेशेवरों को नई तकनीकों के लिए प्रशिक्षित करना चाहिए।”

वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “यह निवेश आंध्र प्रदेश में डिजिटल परिवर्तन की नई कहानी लिख रहा है। भारत का पहला गीगावाट-स्तरीय डेटा सेंटर और Google AI हब राज्य में नवाचार और AI अपनाने की प्रतिबद्धता दिखाता है।”

अदाणी और गूगल के बयान

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “हमें गूगल के साथ इस ऐतिहासिक परियोजना में साझेदारी पर गर्व है। यह भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने वाली परियोजना है। विशाखापत्तनम अब तकनीक का वैश्विक केंद्र बनने जा रहा है।”

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा, “भारत की AI क्षमता को Unlock करने के लिए हम इस हब में निवेश कर रहे हैं। यह व्यवसायों, शोधकर्ताओं और क्रिएटर्स को AI के माध्यम से विकास और नवाचार करने का अवसर देगा। अडानी के साथ काम करके हम समुदायों और ग्राहकों के लिए सुरक्षा, प्रदर्शन और स्केलेबिलिटी सुनिश्चित करेंगे।”

आर्थिक विकास और हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी

AI हब और इसके कनेक्टिविटी गेटवे से विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश और पूरे भारत में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना डिजिटल समावेशिता को प्रोत्साहित करेगी और तकनीक, निर्माण और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में हजारों नौकरियों का सृजन करेगी।

First Published - October 14, 2025 | 3:06 PM IST

संबंधित पोस्ट