facebookmetapixel
सिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भाव

ACC ने सहायक कंपनी की बाकी हिस्सेदारी खरीदी, किए खर्च 775 करोड़ रुपये

एशियन कंक्रीट्स पहले एसीसी की सहायक कंपनी थी, जिसमें एसीसी की 45 फीसदी हिस्सेदारी पहले से थी।

Last Updated- January 08, 2024 | 11:00 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अदाणी समूह प्रवर्तित एसीसी लिमिटेड ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने एशियन कंक्रीट्स ऐंड सीमेंट्स की बाकी 55 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 775 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर कर लिया। एशियन कंक्रीट्स पहले एसीसी की सहायक कंपनी थी, जिसमें एसीसी की 45 फीसदी हिस्सेदारी पहले से थी। एसीसी ने पहली बार साल 2010 में एशियन कंक्रीट्स में निवेश किया था।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसने एशियन कंक्रीट्स की बाकी 55 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण मौजूदा प्रवर्तकों से किया है, जिसके परिणामस्वरूप अब उसके पास एशियन कंक्रीट्स का पूरा स्वामित्व है। 775 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू में 35 करोड़ रुपये की नकदी व नकदी समकक्ष शामिल है। एशियन कंक्रीट्स के पास हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में 13 लाख टन सालाना सीमेंट निर्माण की क्षमता है, वहीं उसकी सहायक एशियन फाइन सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास पंजाब के राजपुरा में 15 लाख टन सालाना सीमेंट निर्माण की क्षमता है।

Also read: इंसेंटिव जारी रखे जाने की खबर से Sula Vineyards के शेयरों में तेजी

कंपनी ने अपने बयान में कहा, एसीसी का मौजूदा समय में नालागढ़ यूनिट के साथ पूरा इंतजाम है, राजपुरा संयंत्र की 15 लाख टन सालाना अतिरिक्त क्षमता रणनीतिक तौर पर तीन राज्यों हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बड़े ग्राहक आधार की मांग पूरी करेगी। एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स राजपुरा प्लांट को सहारा देने के लिए पर्याप्त क्लिंकर की प्रोसेसिंग करती है, जिसमें उसका भविष्य का विस्तार शामिल है।

एसीसी ने कहा कि पूरे अधिग्रहण की फंडिंग आंतरिक संग्रह से हुई और इससे एसीसी और मूल कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को आकर्षक उत्तर भारत के बाजार में अग्रणी स्थिति बनाए रखने में और मजबूती मिलेगी। बढ़ी हिस्सेदारी के साथ अदाणी की सीमेंट की कुल क्षमता (एसीसी व अंबुजा सीमेंट्स समेत) अब 7.74 करोड़ टन सालाना है।

First Published - January 8, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट