facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

इंसेंटिव जारी रखे जाने की खबर से Sula Vineyards के शेयरों में तेजी

सुला के राजस्व में महाराष्ट्र का योगदान करीब आधा है और उसके परिचालन मुनाफे (एबिटा) में करीब 60 फीसदी।

Last Updated- January 08, 2024 | 10:27 PM IST
Sula Vineyards

सुला विनेयार्ड का शेयर सोमवार को 20 फीसदी उछल गया और दो दिन में उसकी कुल बढ़त 33.6 फीसदी पर पहुंच गई। शेयर में इस खबर के चलते तेजी आई है कि महाराष्ट्र सरकार ने शराब उद्योग प्रोत्साहन योजना (विप्स) के विस्तार का फैसला लिया है, जिसके तहत वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) का 80 फीसदी सब्सिडी के तौर पर पांच साल के लिए रिफंड किया जाता है।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने एक नोट में कहा कि इस प्रोत्साहन योजना का जारी रहने से निवेशकों की अहम चिंता दूर हुई है। साथ ही नियामकीय अनिश्चितता भी खत्म होगी। ऐसे में इसकी आय को लेकर बेहतर स्पष्टता नजर आ रही है और इसमें दोबारा रेटिंग संभव है।

हम इसकी उचित कीमत बढ़ाकर 600 रुपये कर रहे हैं, जिससे सुला का मूल्यांकन वित्त वर्ष 2026 ई के लिए 40 गुना पीई पर पहुंच जाता है, जिसमें शेयर बढ़ोतरी को आंशिक तौर पर शामिल किया गया है। देश की सबसे बड़ी और एकमात्र सूचीबद्ध वाइन उत्पादक का शेयर एनएसई पर 664 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

Also read: कंडोम बनाने वाली कंपनी में जमकर हो रहे निवेश, 6 महीने में 468 फीसदी उछले शेयर, इस ऐलान के बाद और आई तेजी

सुला के राजस्व में महाराष्ट्र का योगदान करीब आधा है और उसके परिचालन मुनाफे (एबिटा) में करीब 60 फीसदी। विश्लेषकों ने कहा कि सुला के शेयरों की ट्रेडिंग अन्य सूचीबद्ध शराब उत्पादक कंपनियों के मुकाबले छूट पर हो रही थी, जिसकी वजह प्रोत्साहन योजना को लेकर नियामकीय जानकारी का अभाव था।

कोटक के नोट में कहा गया है कि अनुकूल नियामकीय नीतियां मसलन विप्स (महाराष्ट्र में वैट 20 फीसदी है, जिसका 16 फीसदी सब्सिडी के रुप में विप्स के तहत वापस किया जाता है) और कम उत्पाद शुल्क (10 रुपये प्रति लीटर) ने देसी शराब विनिर्माताओं की मदद की है। 43.9 करोड़ रुपये का वैट रिफंड सुला के वित्त वर्ष 2023 के कुल एबिटा का 28 फीसदी है।

First Published - January 8, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट