facebookmetapixel
Visa फ्लेक्स जल्द ही भारत में आएगा, एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों का मिलेगा लाभबिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते पर

कंडोम बनाने वाली कंपनी में जमकर हो रहे निवेश, 6 महीने में 468 फीसदी उछले शेयर, इस ऐलान के बाद और आई तेजी

Cupid के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग 23 जनवरी को होने जा रही है जिसमें तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी करने का भी ऐलान किया जा सकता है।

Last Updated- January 08, 2024 | 5:14 PM IST
Stock Market Today

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। BSE और NSE, दोनों लाला निशान के साथ बंद हुए। लेकिन इस बीच, पर्सनल केयर कंपनी क्यूपिड (Cupid) के शेयरों ने शानदार परफॉर्मेंस दर्ज की। इस कंपनी के शेयरों की लगातार चौथे दिन अपर सर्किट लगे और शेयरों ने करीब 5 फीसदी की उछाल मार दी। BSE पर इसके शेयर आज यानी सोमवार को 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1380.05 रुपये पर बंद हुए। इसके साथ ही कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इसका बोर्ड स्टॉक के बंटवारे, बोनस और धन उगाही यानी फंड रेजिंग का प्लान बना रहा है। इसके बाद कंपनी के शेयर रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड करते देखे गए। पिछले 12 दिन के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि 20 दिसंबर, 2023 को कंपनी का शेयर 881.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था और उसके हिसाब से आज के डेटा के मुताबिक, करीब 57 फीसदी का उछाल आ गया और इसके शेयर 1380.05 रुपये पर ट्रेड करते हुए क्लोज हुए।

NSE पर भी कंपनी के शेयरों में बराबर का ही उछाल देखने को मिला। इसके शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 1,381.15 रुपये पर बंद हुए।

6 महीने में 450% से ज्यादा चढ़े शेयर

पिछले 6 महीनों का डेटा देखा जाए तो Cupid Limited के शेयरों में 468 फीसदी का उछाल आया है। साल 2023 की 7 जुलाई को कंपनी का शेयर 243.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में Cupid ने बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग 23 जनवरी को होने जा रही है जिसमें तीसरी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी करने का भी ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही फंडरेजिंग, बोनस इश्यू और स्टॉर स्प्लिट के बारे में चर्चा की जाएगी।

हाल ही में हुए सौदे से बढ़ेगा प्रोडक्शन

बता दें कि दिसंबर 2023 में Columbia Petro Chem Private Limited और Aditya Halwasiya ने 113 करोड़ रुपये के ओपन ऑफर के जरिये Cupid के 34.7 लाख इक्विटी शेयर यानी 26 फीसदी हिस्सेदारी को 325 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीद लिया था।

कंपनी ने मुंबई के पास एक इंडस्ट्रियल एरिया में एक नया लैंड पार्सल भी हासिल किया। इस अधिग्रहण से Cupid अपनी उत्पादन क्षमता को मौजूदा उत्पादन से 1.5 गुना तक बढ़ा सकेगी। ऐसा होने के बाद कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 77 करोड़ मेल कंडोम की और 7.5 करोड़ फीमेल कंडोम की बढ़ जाएगी। कंपनी ने कहा कि इस क्षमता विस्तार के लिए पूरी तरह से इंटर्नल सोर्सेज से फंडिंग की जाएगी यानी कंपनी इसके लिए कंपनी कोई उधारी नहीं लेगी।

Cupid मार्केट में लगातार कर रही विस्तार, 105 से ज्यादा देशों में इसकी पहुंच

इसके अलावा, Cupid अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ नई साझेदारी बनाकर कंपनी का विस्तार करने के लिए तैयार है। कंपनी अपने इस स्ट्रेटेजिक कदम से सेक्सुअल वेलनेस सेक्टर में ग्लोबल लेवल पर 105 से ज्यादा देशों में पहुंच बढ़ाने में कामयाब हो सकती है।

कंपनी ने कहा कि भारतीय गर्भनिरोधक बाजार (contraceptives market ) अगले 7-10 सालों में 12.2 प्रतिशत सालाना चक्रवृद्धि दर (cagr) से बढ़ने का अनुमान है।

जानें Cupid Limited के बारे में

क्यूपिड भारत में मेल और फीमेल कंडोम की मुख्य मैन्युफैक्चरर है। कंपनी सालाना 48 करोड़ पुरुष कंडोम, 5.2 करोड़ महिला कंडोम और 21 करोड़ पाउच ल्यूब्रिकेंट जेली की उत्पादन क्षमता का दावा करती है। बता दें कि कंपनी भारत में महिला कंडोम बनाने वाली पहली कंपनी भी है।

First Published - January 8, 2024 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट