facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

कंडोम बनाने वाली कंपनी में जमकर हो रहे निवेश, 6 महीने में 468 फीसदी उछले शेयर, इस ऐलान के बाद और आई तेजी

Cupid के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग 23 जनवरी को होने जा रही है जिसमें तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी करने का भी ऐलान किया जा सकता है।

Last Updated- January 08, 2024 | 5:14 PM IST
Stock Market Today

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। BSE और NSE, दोनों लाला निशान के साथ बंद हुए। लेकिन इस बीच, पर्सनल केयर कंपनी क्यूपिड (Cupid) के शेयरों ने शानदार परफॉर्मेंस दर्ज की। इस कंपनी के शेयरों की लगातार चौथे दिन अपर सर्किट लगे और शेयरों ने करीब 5 फीसदी की उछाल मार दी। BSE पर इसके शेयर आज यानी सोमवार को 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1380.05 रुपये पर बंद हुए। इसके साथ ही कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इसका बोर्ड स्टॉक के बंटवारे, बोनस और धन उगाही यानी फंड रेजिंग का प्लान बना रहा है। इसके बाद कंपनी के शेयर रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड करते देखे गए। पिछले 12 दिन के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि 20 दिसंबर, 2023 को कंपनी का शेयर 881.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था और उसके हिसाब से आज के डेटा के मुताबिक, करीब 57 फीसदी का उछाल आ गया और इसके शेयर 1380.05 रुपये पर ट्रेड करते हुए क्लोज हुए।

NSE पर भी कंपनी के शेयरों में बराबर का ही उछाल देखने को मिला। इसके शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 1,381.15 रुपये पर बंद हुए।

6 महीने में 450% से ज्यादा चढ़े शेयर

पिछले 6 महीनों का डेटा देखा जाए तो Cupid Limited के शेयरों में 468 फीसदी का उछाल आया है। साल 2023 की 7 जुलाई को कंपनी का शेयर 243.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में Cupid ने बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग 23 जनवरी को होने जा रही है जिसमें तीसरी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी करने का भी ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही फंडरेजिंग, बोनस इश्यू और स्टॉर स्प्लिट के बारे में चर्चा की जाएगी।

हाल ही में हुए सौदे से बढ़ेगा प्रोडक्शन

बता दें कि दिसंबर 2023 में Columbia Petro Chem Private Limited और Aditya Halwasiya ने 113 करोड़ रुपये के ओपन ऑफर के जरिये Cupid के 34.7 लाख इक्विटी शेयर यानी 26 फीसदी हिस्सेदारी को 325 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीद लिया था।

कंपनी ने मुंबई के पास एक इंडस्ट्रियल एरिया में एक नया लैंड पार्सल भी हासिल किया। इस अधिग्रहण से Cupid अपनी उत्पादन क्षमता को मौजूदा उत्पादन से 1.5 गुना तक बढ़ा सकेगी। ऐसा होने के बाद कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 77 करोड़ मेल कंडोम की और 7.5 करोड़ फीमेल कंडोम की बढ़ जाएगी। कंपनी ने कहा कि इस क्षमता विस्तार के लिए पूरी तरह से इंटर्नल सोर्सेज से फंडिंग की जाएगी यानी कंपनी इसके लिए कंपनी कोई उधारी नहीं लेगी।

Cupid मार्केट में लगातार कर रही विस्तार, 105 से ज्यादा देशों में इसकी पहुंच

इसके अलावा, Cupid अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ नई साझेदारी बनाकर कंपनी का विस्तार करने के लिए तैयार है। कंपनी अपने इस स्ट्रेटेजिक कदम से सेक्सुअल वेलनेस सेक्टर में ग्लोबल लेवल पर 105 से ज्यादा देशों में पहुंच बढ़ाने में कामयाब हो सकती है।

कंपनी ने कहा कि भारतीय गर्भनिरोधक बाजार (contraceptives market ) अगले 7-10 सालों में 12.2 प्रतिशत सालाना चक्रवृद्धि दर (cagr) से बढ़ने का अनुमान है।

जानें Cupid Limited के बारे में

क्यूपिड भारत में मेल और फीमेल कंडोम की मुख्य मैन्युफैक्चरर है। कंपनी सालाना 48 करोड़ पुरुष कंडोम, 5.2 करोड़ महिला कंडोम और 21 करोड़ पाउच ल्यूब्रिकेंट जेली की उत्पादन क्षमता का दावा करती है। बता दें कि कंपनी भारत में महिला कंडोम बनाने वाली पहली कंपनी भी है।

First Published - January 8, 2024 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट