निजी क्षेत्र की फर्म एबीजी शिपयार्ड गुजरात में अपना तीसरा बंदरगाह स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी, अपनी क्षमता विस्तार के लिए 800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए विभिन्न अवसरों की तलाश कर रही है।
एबीजी शिपयार्ड के मुख्य कार्याधिकारी धनंजय दतार ने बताया ‘हमारा तीसरा बंदरगाह गुजरात में स्थापित किया जाएगा। हम 20 करोड़ अमेरिकी डालर जुटाने के लिए विभिन्न विकल्पों की तलाश कर रहे है इसमें निजी इक्विटी को भी शामिल किया गया है।’
उन्होंने बताया कि तीसरे बंदरगाह को स्थापित करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।दतार ने बताया कि नया बंदरगाह एकीकृत होगा जो 350 मीटर की लंबाई वाले जहाजों का निर्माण कर सकेगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कंपनी क्षमता विस्तार पर लक्ष्य केंद्रित कर रही है।
दातार का मानना है, ‘वैश्विक स्तर पर जहाज की मांग अच्छी है।’ उन्होंने बताया कि प्रस्तावित बंदरगाह 200 एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा। गौरतलब है कि यह बंदरगाह एबीजी समूह का विशालतम बंदरगाह भी होगा।
कंपनी ने बताया कि उसके अन्य बंदरगाह गुजरात के सूरत और दाहेज में स्थित है। एबीजी समूह ने बताया कि सूरत में स्थित बंदरगाह 35 एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जबकि दाहेज बंदरगाह 150 एकड़ जमीन में बना हुआ है।