facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

मिसेज बेक्टर्स आईपीओ को 198 गुना आवेदन

Last Updated- December 12, 2022 | 10:53 AM IST

मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 198 गुना आवेदन मिले और इस तरह से कुल बोली 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही। 200 करोड़ रुपये से ज्यादा वाले आईपीओ की बात करें तो यह अब तक का सबसे ज्यादा आवेदन है। इससे पहले तीन छोटे इश्यू को 200 गुना से ज्यादा आवेदन मिले हैं।
मिसेज बेक्टर्स के आईपीओ को इतना ज्यादा आवेदन बर्गर किंग इडिया के शानदार आगाज के बाद मिला है, जिसका शेयर सूचीबद्धता पर तिगुना हो गया। इसी तरह का लाभ हासिल करने के लिए धनाढ्य निवेशकों ने मिसेज बेक्टर्स आईपीओ में 33,800 करोड़ रुपये का दांव लगाया है। एचएनआई श्रेणी में पेश शेयरों के मुकाबले 620 गुना आवेदन मिले हैं। क्यूआईबी श्रेणी में 177 गुना आवेदन और खुदरा श्रेणी में 30 गुना आवेदन मिले हैं।
मिसेज बेक्टर्स पर दांव लगाने वाले निवेशक पैकेज्ड फूड उद्योग की बढ़त को पूंजीकृत करने में सक्षम होंगे क्योंंकि उत्तर भारत में इसके ब्रांड ने जगह बना ली है और इसका वितरण नेटवर्क बड़ा है।
विश्लेषकों ने कहा कि देसी बिस्कुट और बेकरी बाजार अगले कुछ सालों में 9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकता है, जिसकी वजह शहरीकरण और लोगों की आय में हुई बढ़ोतरी है। संस्थागत भारतीय बेकरी उद्योग 20 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकता है क्योंकि क्विक सर्विस रेस्टोरेंट शृंखला की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है। इसके अलावा समकक्ष कंपनियों के मुकाबले आकर्षक मूल्यांकन ने भी निवेशकों को आईपीओ की ओर खींचा।
एक नोट में ऐंजल ब्रोकिंग ने कहा कि ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया और प्रताप स्नैक्स क्रमश: 50.2, 85.6 और 57.1 गुने पीई पर कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर मिसेज बेक्टर्स का पीई 27.9 गुना है।

एंटनी वेस्ट हैंडलिंग का आईपीओ 21 को
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड ने गुरुवार को कहा है कि उसका 300 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 दिसंबर को खुल जाएगा। इसके लिए मूल्य दायरा 313 से 315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक वक्तव्य में यह कहा है। कंपनी के इस आईपीओ में 85 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 68 लाख 24 हजार 993 शेयर मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे। एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल देश में ठोस कचरा प्रबंधन सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में शुमार है। आईपीओ 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा।  भाषा

First Published - December 18, 2020 | 12:27 AM IST

संबंधित पोस्ट