facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

नई फसल की आवक से प्राकृतिक रबर की कीमतें गिरीं

Last Updated- December 11, 2022 | 1:05 AM IST

कोट्टयम और कोच्चि बाजार के शेयरों में उछाल का उलटा असर प्राकृतिक रबर की कीमतों में छोटी अवधि की तेजी पर पड़ा है।
बाजार में आरएसएस-4 की कीमत 102 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोमवार को 99 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। स्टॉकिस्टों के मुताबिक हाल के दिनों में कीमतों में जो तेजी आई थी उसमें कमी हो गई है। इसकी वजह यह है कि हाल ही में रबर की फसल की ताजा आवक हुई है।
कीमतों में पिछले 6-8 हफ्ते में तेजी आई तो इसकी वजह से किसानों को रबर का भंडारण करने का विचार सूझा ताकि वे ज्यादा से ज्यादा कीमतें पा सकें। बाजार में पिछले कुछ हफ्ते में रबर की आपूर्ति कम हुई जबकि कीमतों में तेजी का दौर कायम था। आपूर्ति में कमी आने की वजह से कीमतों में उछाल आया और सोमवार को आरएसएस-4 की कीमत 102 रुपये तक हो गई।
रबर उत्पादन के क्षेत्र में गर्मी के मौसम की थोड़ी बारिश भी शुरू हो चुकी है।  किसानों के मुताबिक दिन के समय में ज्यादा गर्मी होने की वजह से उत्पादन बहुत प्रभावित होता है। किसानों को प्राकृतिक रबर के भंडार को बाजार में निकालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि वैश्विक बाजार के मुकाबले स्थानीय बाजार में कीमतें 15 रुपये प्रति किलोग्राम ज्यादा हैं।
वैसे बेहतर उत्पादन का मौसम आने ही वाला है और बाजार में रबर की आवक होने के बाद इसके भंडारण की कोई उपयोगिता नहीं है। रबर पर आधारित उद्योगों खासतौर पर टायर निर्माताओं ने पहले से बढ़ती कीमतों के मद्देनजर यह चेतावनी दे दी है कि अगर कीमतों में इजाफा होता है तो वे आयात का सहारा ले सकते हैं।
इसकी वजह यह है कि विदेशी बाजार में प्राकृ तिक रबर की कीमतें घरेलू बाजार के मुकाबले कम हैं। वैसे इस दफा बेहतर उत्पादन होने की गुंजाइश है क्योंकि प्राकृतिक रबर के उपज वाले इलाके में अच्छी बारिश भी हो रही है। किसानों के लिए मौजूदा कीमतें भी बहुत आकर्षक हैं।
इस बीच प्राकृतिक रबर के उत्पादन और उपभोग लगभग बराबर ही रहा। रबर बोर्ड के अनुमान के मुताबिक मसलन वर्ष 2008-09 में कुल उत्पादन 865,000 टन और उपभोग 866,000 टन है। प्राकृतिक रबर के उत्पादन में सालाना आधार पर 4.8 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई और वर्ष 2007-08 में 825,000 टन का उत्पादन हुआ। वर्ष 2008-09 में उपभोग में महज 0.5 फीसदी तक की ही बढ़ोतरी हुई।
भारत के प्राकृतिक रबर का उपभोग वर्ष 2007-08 के 861,000 टन के मुकाबले इस साल 866,000 टन रहा। वर्ष 2008-09 के दौरान निर्यात के मोर्चे पर 45,538 टन का निर्यात किया गया जबकि इससे पहले साल 60,353 टन का निर्यात किया गया।
आयात में भी 6367 टन की कमी देखी गई और वर्ष 2007-08 के मुकाबले 86,394 टन के मुकाबले इस साल 79,927 टन आयात हुआ। उपभोग में मामूली बढ़ोतरी तो जरूर हुई है और निर्यात में कमी आने की वजह से देश के प्राकृतिक रबर के भंडार में तेजी आई।

First Published - April 16, 2009 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट