पिछले सप्ताह कोयंबतूर में चाय की हुई नीलामी के दौरान चाय की कीमत में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चाय उद्योग के सूत्रों के मुताबिक यह बढ़ोतरी
नई मांग निकलने के कारण लंबी पत्तियों वाली चाय के दाम में 2 से 3 रुपये प्रतिकिलो की बढ़त देखी गई। जबकि सीटीसी की कीमत बिना कोई बढ़त लिए पहले के स्तर पर कायम रही। वही फैनिंग में एक रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
डस्ट वाली चाय की श्रेणी में ऑर्थोडोक्स चाय सीमित मात्रा में उपलब्ध होने के कारण उसकी कीमत में कुछ ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। जहां सीटीसी डस्ट में मात्र एक रुपये प्रतिकिलो का उछाल देखा गया वही ऑर्थोडोक्स श्रेणी वाली चाय की कीमत
68 से लेकर 79 रुपये प्रतिकिलो तक रही। सबसे अच्छी सीटीसी 55 से 58 रुपये प्रतिकिलो के बीच रही फैनिंग के भाव 56 से 58 रुपये प्रतिकिलो के बीच रहे।
मध्यम स्तर की ब्रोकेन चाय
49 से 55 रुपये प्रतिकिलो तो मध्यम स्तर के फैनिंग चाय की कीमत 50 से 56 रुपये प्रतिकिलो के बीच रही। बेस्ट सीटीसी के दाम 60 से 67 रुपये प्रतिकिलो के बीच देखे गए।