facebookmetapixel
एक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिट

Wheat procurement: गेहूं की सरकारी खरीद 300 लाख टन पार, 4 साल में सबसे अधिक खरीद

केंद्र सरकार के सेंट्रल फूड ग्रेन्स प्रोक्योरमेंट पोर्टल (सीएफपीपी) के मुताबिक रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 में अब तक गेहूं की सरकारी खरीद 300 लाख टन को पार कर चुकी है।

Last Updated- June 10, 2025 | 3:40 PM IST
Wheat
Representative Image

इस साल सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की जमकर खरीद की है। गेहूं की सरकारी खरीद 300 लाख टन के स्तर को पार कर चुकी है। जिससे लाखों किसानों को फायदा हुआ है। बीते कुछ वर्षों से गेहूं की सरकारी खरीद घट रही थी और 300 लाख टन से काफी नीचे रह रही थी। ऐसे में इस साल  4 साल बाद गेहूं की सरकारी खरीद 300 लाख टन के आंकड़े को पार की है। इससे पहले वर्ष 2021-22 में गेहूं की रिकॉर्ड 433 लाख टन खरीद हुई थी। इसके बाद वर्ष 2022-23 में गेहूं उत्पादन घटने के साथ ही इसकी सरकारी खरीद भी घटकर 187 लाख टन रह गई। अब बीते 3 साल से गेहूं का उत्पादन अच्छा होने से इसकी खरीद भी बढ़ रही है। रबी सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल है।


इस साल अब तक कितनी हुई गेहूं की सरकारी खरीद?

इस साल गेहूं की खरीद में तेजी देखने को मिल रही है। केंद्र सरकार के सेंट्रल फूड ग्रेन्स प्रोक्योरमेंट पोर्टल (सीएफपीपी) के मुताबिक रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 में अब तक गेहूं की सरकारी खरीद 300 लाख टन (3,00,00,840.31 टन) को पार कर चुकी है। इस साल सरकार ने 312 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है। गेहूं की खरीद अभी भी जारी है और इसकी खरीद की अंतिम तारीख 30 जून है।  इस साल गेहूं की सरकारी खरीद पिछले साल की तुलना में काफी अधिक हुई है। पिछले रबी सीजन में सरकार ने करीब 266 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद की थी। जाहिर है गेहूं की खरीद इस साल अब तक पिछले साल कुल खरीद से करीब 13 फीसदी ज्यादा हो चुकी है।

Also Read | Gold Silver Price Today: सोना चांदी के फिसले दाम, जानें 10 जून को कितने रुपये तक की आई गिरावट

किस राज्य में कितनी हुई गेहूं की खरीद?

गेहूं की सबसे ज्यादा खरीद पंजाब में की गई है। सीएफपीपी के आंकड़ों के अनुसार पंजाब से 119.19 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है, जो कुल खरीद का करीब 40 फीसदी हिस्सा है। इसके बाद मध्य प्रदेश से 77.53 लाख टन, हरियाणा से 72.06 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। इन तीनों राज्यों की कुल गेहूं खरीद में हिस्सेदारी 90 फीसदी के करीब रही। राजस्थान से 20.60 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 10.26 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई।

गेहूं की सरकारी खरीद से कितने किसान हुए लाभान्वित?

गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद से लाखों किसान लाभान्वित हुए हैं और उन्हें हजारों करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। सीएफपीपी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चालू रबी सीजन में अब तक 23,86,556 किसानों से गेहूं की खरीद की जा चुकी है और इनमें से 22,85,326 किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है। इन किसानों को 70,073.03 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इस साल गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 38,87,356 किसानों ने पंजीयन कराया है।

First Published - June 10, 2025 | 3:40 PM IST

संबंधित पोस्ट