facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

Turmeric Price: हल्दी का रंग पड़ा फीका, सप्ताह भर में भाव 15 फीसदी घटे

बोआई ज्यादा होने और निर्यात मांग प्रभावित होने से कीमतों में गिरावट को मिला बल।

Last Updated- August 28, 2024 | 5:41 PM IST
Turmeric price hike

Turmeric Price: हल्दी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों से इसकी कीमतों में तेज गिरावट देखी जा रही है। आज ही इसके वायदा भाव 6 फीसदी तक गिर गए। जानकारों के मुताबिक हल्दी के भाव गिरने की वजह बोआई बढ़ने के साथ इसकी निर्यात मांग सुस्त पड़ना है। हालांकि आगे त्योहारी मांग निकलने और निचले भाव पर खरीद बढ़ने से इसके भाव सुधर सकते हैं।

कितने घटे हल्दी के भाव?

कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पर हल्दी के अक्टूबर अनुबंध में आज 6 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह भर पहले यह अनुबंध 15,168 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जो आज खबर लिखे जाने के समय 12,800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस तरह सप्ताह भर में हल्दी के वायदा भाव 15 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। हल्दी के वायदा भाव ने इस साल 24 मई को 21,364 रुपये के भाव पर इस साल का उच्च स्तर छुआ था। इस उच्च स्तर से अब तक हल्दी के वायदा भाव में करीब 40 फीसदी गिरावट आ चुकी है।

हल्दी के भाव में क्यों आ रही है गिरावट?

कमोडिटी विश्लेषक और एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड में सीनियर एसोसिएट्स (रिसर्च) रविशंकर पांडेय ने बताया कि इस साल बीते महीनों में हल्दी की कीमतों में 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है। इसलिए हल्दी उत्पादक इस साल इसकी बोआई अधिक कर रहे हैं। इस साल हल्दी का रकबा बढ़कर 11.30 से 11.50 लाख हेक्टेयर के बीच रह सकता है। पिछले साल यह आंकड़ा 10.70 लाख हेक्टेयर था। रकबा बढ़ने के कारण हल्दी की कीमतों में गिरावट का माहौल बना है।

निजामाबाद मंडी के हल्दी कारोबारी पूनम चंद गुप्ता कहते हैं कि बीते 15-20 दिन से बांग्लादेश को वहां पैदा हुए संकट के कारण हल्दी का निर्यात प्रभावित हो रहा है। घरेलू मांग भी इस समय सुस्त ही है। इससे हल्दी के भाव गिर रहे हैं। पांडेय ने भी कहा कि बांग्लादेश में अनिश्चितता के माहौल में भुगतान की समस्या होने के अंदेशे में फिलहाल लोग हल्दी का निर्यात करने में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे भी हल्दी की कीमतों में गिरावट को बल मिला है।

आगे क्या रहने वाला हल्दी की कीमतों का रुख?

जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में हल्दी के भाव सुधरने की संभावना है। पांडेय ने कहा कि हल्दी के वायदा भाव काफी गिर चुके हैं। साथ ही अगले महीने से त्योहारी मांग जोर पकड़ सकती है। ऐसे में अब हल्दी की कीमतों में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। ज्यादा से ज्यादा हल्दी के वायदा भाव एक बार 12,500 रुपये तक नीचे आ सकते हैं। लेकिन इस स्तर के बाद इसके भाव सुधर सकते हैं।

कमोडिटी विश्लेषक इंद्रजीत पॉल ने कहा कि निचले भाव पर खरीद बढ़ने पर हल्दी की कीमतों में तेजी आ सकती है। गुप्ता भी आगे हल्दी के भाव सुधरने की बात मानते हैं।

First Published - August 28, 2024 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट