facebookmetapixel
देश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंगस्पैम और स्कैम कॉल्स से राहत! CNAP फीचर से पता चलेगा कॉल करने वाला कौनमुंबई बना एशिया का सबसे खुशहाल शहर; बीजिंग, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग को छोड़ दिया पीछेBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, जानिए कौन से निवेशक रहेंगे फायदे मेंसंसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारीUPI पेमेंट ट्रांजैक्शन पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये तक कैशबैक, बस खोले ‘हैप्पी सेविंग्स’ अकाउंटVande Bharat: वाराणसी से बेंगलुरु तक सफर अब और तेज, PM Modi ने 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडीQ2 Results on Nov 8: 113 कंपनियां आज जारी करेंगी दूसरे तिमाही के नतीजे, बजाज स्टील और BMW रहेंगे चर्चा मेंमोटापा या डायबिटीज? अब सेहत के कारण अमेरिका का वीजा हो सकता है रिजेक्टDelhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइम

बांग्लादेश सरकार के इस फैसले से होगी भारत के Rice कारोबार में बड़ी हलचल, बढ़ जाएंगे चावल के दाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार ने 14 लाख टन चावल खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसमें अब तक 9.50 लाख टन चावल और 3.76 लाख टन बोरो धान की खरीद हो चुकी है।

Last Updated- July 20, 2025 | 6:32 PM IST
RICE
प्रतीकात्मक तस्वीर

बांग्लादेश सरकार की ओर से 9 लाख टन चावल आयात की योजना ने भारतीय चावल उद्योग में नई ऊर्जा भर दी है। उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि इस फैसले से भारत को मांग में उछाल और कीमतों में सुधार का लाभ मिलेगा।

भारत वर्तमान में वैश्विक चावल निर्यात का 46% हिस्सा रखता है, और बांग्लादेश के इस निर्णय से भारत को प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है, खासकर नजदीकी, पर्याप्त आपूर्ति और प्रतिस्पर्धी कीमतों के चलते।

Ricevilla Foods के CEO सूरज अग्रवाल ने बताया कि बांग्लादेश सरकार 4 लाख टन चावल अंतरराष्ट्रीय निविदाओं के ज़रिए सीधे खरीदेगी, जबकि 5 लाख टन का आयात निजी व्यापारियों के माध्यम से होगा। उन्होंने कहा, “यह निर्णय सामान्य से पहले लिया गया है, क्योंकि भारी बारिश के कारण ‘अमन’ धान की फसल को नुकसान पहुंचने का खतरा है।”

जय बाबा बक्रेश्वर राइस मिल के निदेशक राहुल अग्रवाल ने बताया कि बंगाल की चावल मिलें और व्यापारी इस योजना से सबसे अधिक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि निजी आयात का 30-40% हिस्सा बंगाल से आ सकता है, और बंगाल की मिलें सरकारी निविदाओं में भी भाग लेंगी। इसके अलावा, झारखंड, ओडिशा, बिहार और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य भी इस निर्यात योजना से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Also read: BS Special: Experts का कहना, सरसों फसल पर विशेष ध्यान ला सकता है घरेलू खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता 

बांग्लादेश की मांग के चलते भारत में कुछ प्रमुख चावल किस्मों की कीमतों में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।

  • ‘स्वर्णा मंसूरी’ परबॉयल्ड चावल, जो फिलहाल ₹29 प्रति किलो (एक्स-मिल) पर बिक रहा है, उसकी कीमत ₹31-32 तक जा सकती है। 
  • ‘मिनिकट’ चावल, जो ₹41-42 प्रति किलो है, वह आने वाले हफ्तों में ₹45 प्रति किलो तक पहुंच सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार ने 14 लाख टन चावल खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसमें अब तक 9.50 लाख टन चावल और 3.76 लाख टन बोरो धान की खरीद हो चुकी है। यह प्रक्रिया मध्य अगस्त तक पूरी होने की उम्मीद है।
इसके बाद, अगस्त से मार्च तक 55 लाख परिवारों को 30 किलो चावल प्रति माह केवल Tk 15 प्रति किलो की दर से देने की योजना है।

Also read: BS Special: जानिए, देश की आधी से ज्यादा चाय उगानेवालों की कहानी, आंकड़ों की जुबानी

निर्यातकों का मानना है कि यह निर्णय भारत की भूमिका को बांग्लादेश के प्रमुख चावल आपूर्तिकर्ता के रूप में और मज़बूत करेगा। इससे देश के घरेलू बाजार में लो-टू-मिड रेंज चावल किस्मों की कीमतों में स्थिरता आएगी और किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा। विशाखापत्तनम और पारादीप बंदरगाह भारत से चावल निर्यात के प्रमुख केंद्र बने हुए हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Cement Sector से आ रही बड़ी खबर, Adani Group को मिली बड़ी सफलता

 

First Published - July 20, 2025 | 6:32 PM IST

संबंधित पोस्ट