facebookmetapixel
PayPal का भारत फोकस; घरेलू भुगतान नहीं, सीमा पार लेनदेन पर जोरAxis Bank का बड़ा प्लान, सभी प्रमुख कॉर्पोरेट्स को बैंकिंग सेवाएं देगासुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को CGHS दरों से बड़ा फायदासरकार कंसर्ट अर्थव्यवस्था को दोगुना करने पर कर रही जोर, प्रक्रिया होगी आसानStocks To Watch Today: Saatvik Green को ₹707 करोड़ के ऑर्डर, Anant Raj का QIP खुला; जानें आज किन शेयरों में रहेगी हलचलNetflix India ने छात्रों के लिए IICT और FICCI के साथ समझौता कियाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम पर

गांवों में ज्यादा है गहनों का के्ज

Last Updated- December 09, 2022 | 4:56 PM IST

छोटे शहरों और गांवों के लोग महानगरों की तुलना में देश के आभूषण कारोबार में ज्यादा योगदान देते हैं।


अखिल भारतीय रत्न और आभूषण संघ के अध्यक्ष अशोक मीनावाला ने बताया कि आभूषणों की बिक्री छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों की तुलना में महानगरों में बढ़ने की संभावना है। ठीक यही बात पीएम शाह ज्वैलर्स के दिनेश जैन ने भी कही।

जैन के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में ज्वेलरी का कारोबार 50 से 60 फीसदी तरक्की करने की संभावना है। वहीं महानगरों में इसकी बिक्री का ग्राफ महज 10 से 15 फीसदी चढ़ने की उम्मीद है।

जानकारों के मुताबिक,, गांवों और छोटे शहरों के लोग सोने को निवेश और शादी-विवाह के इरादे से खरीदते हैं। हालांकि महानगरों में इसकी खरीदारी सोच-समझकर होती है।

यहां जब सोना लुढ़कता है खरीदारी तभी जोर पकड़ती है। आभूषण की बात करें तो हीरे की मांग सबसे अधिक रही है। 2008 में हीरे की खरीद में 30 फीसदी की उल्लेखनीय तेजी हुई। एक अन्य आभूषण निर्माता के मुताबिक, हीरा विशेषकर इसके आभूषणों की मांग लगातार बनी हुई है।

मीनावाला ने बताया कि जिन क्षेत्रों पर मंदी की मार बहुत कम रही है, आभूषण कारोबार उनमें से एक है। 2008 में जहां इस पर असर नहीं दिखा, वहीं उम्मीद है कि 2009 में भी यह मंदी के असर से अछूता रहेगा।

First Published - January 5, 2009 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट