नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नॉलजी (आईआईसीटी) और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत में छात्रों को एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) में सहयोग और समर्थन प्रदान किया जा सके। इसके लिए फिक्की फ्रेम्स 2025 के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
इस दौरान एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया, ‘समझौते के तहत नेटफ्लिक्स अपने क्रिएटिव इक्विटी फंड की मदद से आईआईसीटी के साथ सहयोग के जरिये चिह्नित कुछ बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। यह फंड मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में कम प्रतिनिधित्व वाली प्रतिभाओं के लिए अवसर तैयार करने से संबंधित है।
इस साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए नेटफ्लिक्स आईआईसीटी की चार में से तीन परिषदों में भी हिस्सेदारी करेगा। ये हैं: शोध एवं विकास परिषद, अकादमिक परिषद और उद्योग विकास परिषद। इस दौरान अकादमिक जगत, उद्योग जगत और नीतिगत क्षेत्र के शीर्ष लोगों को एक साथ लाया जाएगा ताकि देश के एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र को आकार दिया जा सके।’
ऐसा करके नेटफ्लिक्स इंडिया एनवीडिया, गूगल, ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और एडोबे जैसी कंपनियों की सूची में आ जाएगा जिन्होंने मई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट के दौरान आईआईसीटी के साथ सहयोग किया। नेटफ्लिक्स इंडिया की वैश्विक मामलों की निदेशक महिमा कौल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में कौशल विकास और समावेशी पहुंच को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों के आधार पर, आईआईसीटी और फिक्की के साथ यह सहयोग भारत के एवीजीसी क्षेत्र को सशक्त बनाने की सरकार की दृष्टि के अनुरूप है।’
नेटफ्लिक्स आईआईसीटी को पाठ्यक्रम विकास में सहयोग प्रदान करेगा और उद्योग विशेषज्ञों को उसके छात्रों के साथ वास्तविक अनुभव और कार्यप्रणालियां साझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिसमें कार्यशालाएं, मास्टरक्लास और अतिथि व्याख्यान
शामिल होंगे।