facebookmetapixel
Gold Silver price today: सोना लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर; चांदी ₹1.47 लाख के करीबदिवाली पर 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी खरीदें या नहीं? जानें सोने के अलावा इनमें क्या होता है मिक्स44% रैली के बाद Hindustan Copper का शेयर कर सकता है बड़ा मूव – निवेशक रहें सतर्करतन टाटा के बाद टाटा ग्रुप में नया संकट! क्या हो रहा है अंदर कि सरकार को देना पड़ा दखलWeWork India IPO का अलॉटमेंट आज, ग्रे मार्केट में गिरा भाव; फटाफट चेक करें स्टेटसStock Market Update: शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 75 अंक ऊपर; निफ्टी 25125 के करीबबॉन्ड बाजार में खुदरा निवेशक कम, सरकार की योजना कर मुक्त बॉन्ड पर जोरPayPal का भारत फोकस; घरेलू भुगतान नहीं, सीमा पार लेनदेन पर जोरAxis Bank का बड़ा प्लान, सभी प्रमुख कॉर्पोरेट्स को बैंकिंग सेवाएं देगासुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को CGHS दरों से बड़ा फायदा

Netflix India ने छात्रों के लिए IICT और FICCI के साथ समझौता किया

नेटफ्लिक्स इंडिया ने आईआईसीटी और फिक्की के साथ साझेदारी कर छात्रों को एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र में छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण प्रदान करने का ऐलान किया

Last Updated- October 08, 2025 | 6:45 AM IST
Netflix
Representative Image

नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नॉलजी (आईआईसीटी) और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत में छात्रों को एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) में सहयोग और समर्थन प्रदान किया जा सके। इसके लिए फिक्की फ्रेम्स 2025 के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इस दौरान एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया, ‘समझौते के तहत नेटफ्लिक्स अपने क्रिएटिव इक्विटी फंड की मदद से आईआईसीटी के साथ सहयोग के जरिये चिह्नित कुछ बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। यह फंड मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में कम प्रतिनिधित्व वाली प्रतिभाओं के लिए अवसर तैयार करने से संबंधित है।

इस साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए नेटफ्लिक्स आईआईसीटी की चार में से तीन परिषदों में भी हिस्सेदारी करेगा। ये हैं: शोध एवं विकास परिषद, अकादमिक परिषद और उद्योग विकास परिषद। इस दौरान अकादमिक जगत, उद्योग जगत और नीतिगत क्षेत्र के शीर्ष लोगों को एक साथ लाया जाएगा ताकि देश के एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र को आकार दिया जा सके।’

ऐसा करके नेटफ्लिक्स इंडिया एनवीडिया, गूगल, ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और एडोबे जैसी कंपनियों की सूची में आ जाएगा जिन्होंने मई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट के दौरान आईआईसीटी के साथ सहयोग किया। नेटफ्लिक्स इंडिया की वैश्विक मामलों की निदेशक महिमा कौल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में कौशल विकास और समावेशी पहुंच को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों के आधार पर, आईआईसीटी और फिक्की के साथ यह सहयोग भारत के एवीजीसी क्षेत्र को सशक्त बनाने की सरकार की दृष्टि के अनुरूप है।’

नेटफ्लिक्स आईआईसीटी को पाठ्यक्रम विकास में सहयोग प्रदान करेगा और उद्योग विशेषज्ञों को उसके छात्रों के साथ वास्तविक अनुभव और कार्यप्रणालियां साझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिसमें कार्यशालाएं, मास्टरक्लास और अतिथि व्याख्यान
शामिल होंगे।

First Published - October 8, 2025 | 6:45 AM IST

संबंधित पोस्ट