facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

सरकार कंसर्ट अर्थव्यवस्था को दोगुना करने पर कर रही जोर, प्रक्रिया होगी आसान

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संगीत कार्यक्रमों की प्रक्रिया को आसान बनाकर भारत में कंसर्ट अर्थव्यवस्था बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।

Last Updated- October 08, 2025 | 7:07 AM IST
Govt aims to double concert economy, simplify event permissions in India
Representative Image

वैश्विक कलाकारों के प्रदर्शन के प्रति देश में बढ़ते आकर्षण को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देश में संगीत कार्यक्रमों (कंसर्ट) के आयोजन की प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

फिक्की फ्रेम्स 2025 के अवसर पर अपने वक्तव्य में मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा, ‘हम कंसर्ट अर्थव्यवस्था को दोगुना करने पर ध्यान दे रहे हैं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वक्तव्य पर भी जोर दिया जिसमें उन्होंने देश में एक जीवंत कंसर्ट अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही थी।  जाजू ने कहा, ‘हमारे यहां कई ऐसे कलाकार हैं जो दुनिया भर में प्रदर्शन कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ और अरिजित सिंह जैसे कलाकार विश्व स्तर पर खचाखच भरे स्टेडियमों में प्रस्तुतियां दे रहे हैं। भारत में भी कंसर्ट हो रहे हैं जो अर्थव्यवस्था पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष असर डाल रहे हैं। हम ऐसे तमाम प्रयास कर रहे हैं जिनकी मदद से देश में कंसर्ट स्थापना की प्रक्रिया आसान हो सके।’

सरकार द्वारा सिने हब वेबसाइट को नए सिरे से तैयार करना भी एक ऐसी ही पहल है। इसके माध्यम से कंसर्ट संबंधी विभिन्न मंजूरियों को सिंगल विंडो मंजूरी देने का प्रयास है। अनुमान है कि अक्टूबर के अंत तक इसका बीटा वर्जन सामने आ जाएगा और आगामी कंसर्ट सीजन में इससे मदद मिल सकेगी।

यह घोषणा उस समय आई है जब कुछ ही दिन पहले रॉक बैंड द स्मैशिंग पंपकिंस ने लॉजिस्टिक्स की दिक्कतों के चलते भारत में अपनी पहली प्रस्तुति की योजना रद्द कर दी। बैंड ने फेसबुक पर लिखा, ‘अनपेक्षित लॉजिस्टिक्स संबंधी चुनौतियों और ऐसे हालात के कारण जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं, हमने बेंगलूरु और मुंबई में दो शो की योजना त्याग दी है। हम इन शोज का प्रदर्शन उस स्तर पर नहीं कर सकते जिसकी हम और हमारे प्रशंसक अपेक्षा करते हैं।’

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल ऐंड एंटरटेनमेंट समिट के दौरान जारी एक पर्चे के अनुसार 2024 में भारत का लाइव इवेंट क्षेत्र 15 फीसदी की दर से बढ़ा और उसने 1,300 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व हासिल किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यह राजस्व देश के व्यापक मीडिया और मनोरंजन उद्योग में सबसे अधिक वृद्धि वाला रहा है और यह केवल डिजिटल मीडिया से ही पीछे रहा है।

इस साल की शुरुआत ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के प्रदर्शन से हुई जिसने अहमदाबाद में 2.20 लाख लोगों के बीच अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा एड शिरीन, शॉन मेंडेस, लुई टॉमलिंसन, मार्टिन गैरिक्स आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस वर्ष के अंत में रैपर ट्रैविस स्कॉट अपने सर्कस मैक्सिमस स्टेडियम टूर कार्यक्रम के तहत भारत आने वाले हैं। वहीं स्पेनिश गायक-गीता एनरिक इग्लेसियस भी इस माह के अंत में मुंबई में अपनी प्रस्तुति देने जा रहे हैं।

फिक्की और ईवाई की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में देश में संगीत कार्यक्रमों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष 10,000 या उससे अधिक दर्शकों वाले 70 से 80 कंसर्ट देखने को मिल सकते हैं।

First Published - October 8, 2025 | 7:07 AM IST

संबंधित पोस्ट