facebookmetapixel
AU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावा

इस साल फीकी रहेगी सोने की चमक : बार्कलेज कैपिटल

Last Updated- December 09, 2022 | 7:51 PM IST

गाजा पट्टी पर इजरायली हमले और वैश्विक राजनीति के कारण हाल में सोने की कीमतों में आई तेजी के बावजूद चालू साल पिछले साल के औसत मूल्य जैसा नहीं रह सकता है। सोने की औसत कीमत पिछले साल के मुकाबले कम रहने के आसार हैं।


बार्कलेज कैपिटल के नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार अगले साल कम से कम सोने की कीमतों में स्थिरता रहेगी और आगामी महीनों में भाव में तेजी को समर्थन मिलेगा।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर एक बार सकारात्मक वाह्य कारकों को कीमत में शामिल कर लिया जाए और कीमत बढ़ाने वाला कोई कारक नहीं हो तो सोने के भाव में नरमी आनी शुरू हो जाएगी।

‘संदेह और अनिश्चितता के बीच’ इस कंसलटेंसी फर्म की भविष्यवाणी है कि साल 2009 में सोने की कीमतों में 6 प्रतिशत की नरमी आएगी और यह 820 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ जाएगा जबकि पिछले साल का आकलित औसत मूल्य 870 डॉलर प्रति औंस था।

इस भविष्यवाणी के अनुसार, दीर्घावधि में, संभवत: साल 2010 की समाप्ति तक सोने का भाव घट कर 650 डॉलर प्रति औंस हो सकता है। विश्लेषकों के विचार इस भविष्यवाणी से भिन्न हैं। उनका कहना है कि डॉलर में अनुमानित नरमी के परिणामस्वरूप सोने में निवेश बढ़ेगा।

इससे सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और यह भाविष्यवाणी वाली कीमतों की तुलना में 20 प्रतिशत कम या ज्यादा हो सकता है। वर्तमान में सोने का कारोबार 875 डॉलर प्रति औंस पर किया जा रहा है।

गाल्ड फील्ड मिनेरल सर्विसेज (जीएफएमएस) ने भी पहले भविष्यवाणी की थी कि सोने की औसत कीमत पिछले साल के मुकाबले साल 2009 में कम रहेग।

जीएफएमएस शैक्षिक एजेंसी है जो सोने पर शोध करती है। इसकी अगली भविष्यवाणी, सर्राफा कारोबार जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है, इस महीने के मध्य में घोषित की जाएगी।

मुंबई सर्राफा बाजार के कारोबरियों को विश्वास है कि सोने की कीमतों में चल रही तेजी कुछ समय तक जारी रहेगी क्योंकि कुछ फंड फिलहाल बाजार में सक्रिय हैं। नकदी बढ़ाने के विभिन्न पैकेज के कारण वैश्विक स्तर पर वित्तीय संस्थाओं के पास पैसे हैं जिससे वे सोने की खरीदारी कर रहे हैं।

सोने की कीमतों में अपेक्षाकृत कम गिरावट आई। अन्य औद्यागिक बहुमूल्य धातुओं जैसे प्लैटिनम समूह के धातु और चांदी में 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई जबकि सोने की कीमतों में केवल 20 प्रतिशत की।

हालांकि, हाल में सोने ने निराश किया है। साल 2008 की प्रथम तिमाही में इसकी कीमतें 1,000 डॉलर प्रति औंस से अधिक के स्तर पर पहुंच गई थी।

First Published - January 7, 2009 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट