facebookmetapixel
Bonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूत

महाराष्ट्र में दलहन की पैदावार घटने के आसार

Last Updated- December 07, 2022 | 11:40 AM IST

सब्जी और खाद्य तेल के समर्थन में दाल की कीमत में भी तेजी के आसार हैं। साथ ही राजस्थान में मूंग की फसल में कमी की संभावना व महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में कम बारिश के कारण दाल के उत्पादन पर विपरीत असर पड़ने की आशंका है।


कारोबारियों का कहना है कि अगले दो महीनों तक बारिश होती रही तब तो चने की बिजाई अच्छी होगी, अन्यथा चने की बिजाई में भी मुश्किलें होंगी। इस बार बारिश समय से पहले शुरू होने के कारण चने की बिजाई के वक्त बारिश की कमी की आशंका जाहिर की जा रही है।

बाजार में दाल की कीमत को स्थिर रखने के लिए सरकार ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। गत 3 जुलाई को सरकार की तरफ से विभिन्न किस्मों की 3400 टन दालों की बिक्री की गयी। चार दिन पहले यानी कि 10 जुलाई को सरकारी एजेंसी पीईसी ने फिर से दालों की बिक्री के लिए निविदा जारी दी है।

लारेंस रोड स्थित दाल मिल एसोसिएशन के मुताबिक इस साल दाल का उत्पादन ठीक है फिर भी तेजी जारी रहेगी। असोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। खाद्य तेल महंगा हो गया है। सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं। लिहाजा दाल की मांग तेज हो गयी है। बारिश के मौसम में दाल के उत्पादन में कमी आ जाती है। वे कहते हैं कि किसी चीज की मांग अधिक हो और उत्पादन कम हो तो कीमत में तेजी तो लाजिमी है।

हालांकि दाल की कीमत में एक महीने के दौरान 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आयी है। अगले दो महीनों में 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की और तेजी हो सकती है। कारोबारियों के मुताबिक इस साल राजस्थान में लगातार बारिश होने की वजह से मूंग की बिजाई में कमी आयी है। बारिश के कारण मूंग की बार-बार बिजाई की गयी जिससे फसल के दबने की आशंका पैदा हो गयी है। उनका यह भी कहना है कि लगातार दो महीने तक बारिश होती रही तभी चने की बिजाई उचित मात्रा में हो पाएगी। लेकिन बारिश बंद हो जाने की स्थिति में मिट्टी से नमी खत्म होने पर चने के बिजाई क्षेत्र में भी कमी हो सकती है।

दाल मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक दाल की कीमत उसकी पैदावार और वायदा कारोबार पर निर्भर करेगा। उनका कहना है कि कीमत पर नियंत्रण के लिए टूर व चने के वायदा कारोबार पर लगी पाबंदी को जारी रखना जरूरी है। कारोबारियों यह भी कह रहे हैं कि कीमत में तेजी की आशंका के मद्देनजर सरकार लगातार दाल की आपूर्ति कर रही है।

3 जुलाई को स रकार ने तूर, लेमन तूर और चने की दाल की कुल 3400 टन की बिक्री की। आगामी 17 जुलाई को लगभग इतनी ही मात्रा में और दालें बेची जाएंगी। सरकारी एजेंसी पीईसी ने तूर 23770 रुपये प्रति टन, लेमन टूर 27180 रुपये प्रति टन व 24270 रुपये प्रति टन चने की दाल की बिक्री की। व्यापारियों के मुताबिक इन दालों को तैयार करने में 3-4 रुपये प्रति किलोग्राम का अतिरिक्त खर्च आएगा।

First Published - July 15, 2008 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट