facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

डॉलर की मजबूती से धातुओं के भाव गिरे, निवेशकों ने खड़े किए हाथ

Last Updated- December 06, 2022 | 9:04 PM IST

तांबे की कीमत में अगले हफ्ते कमी होने की उम्मीद जतायी जा रही है। प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने और धातु बाजार से फंड के बाहर होने से इस धातु की कीमत में यह मंदी आने की उम्मीद है।


हालांकि जिंक और निकेल जैसे धातुओं में सुधार होने की उम्मीद है। पर निवेशकों के धातु बाजार से बाहर निकलने के बाद आशंका जतायी जा रही है कि अब इसमें गिरावट हो सकती है। आमतौर पर, निवेशक जो दूसरी परिसंपत्तियों में निवेश किए हुए होते हैं डॉलर के मजबूत होने पर अपने पैसे को वहां से निकाल कर डॉलर में निवेश करना शुरू कर देते हैं। फिलहाल डॉलर का भाव पिछले दो महीनों में अपने सर्वोच्च स्तर पर  पहुंच गया है। अभी 40.76 रुपये में एक डॉलर मिल रहा है।


थोड़े समय की तेजी से तांबे में 200 डॉलर, निकेल में 2,500 डॉलर और जस्ते में 250 डॉलर प्रति टन की  मजबूती आयी है। फिर भी इन धातुओं के भाव फिसलकर क्रमश: 7,200 डॉलर, 28,500 डॉलर और 2,700 डॉलर प्रति टन होने का अनुमान है। पिछले शुक्रवार को लंदन में तांबा 8,578 डॉलर, अल्युमिनियम 2,880 डॉलर, निकेल 28,400 डॉलर और जस्ता 2,185 डॉलर प्रति टन पर बंद हुआ। 
 
रेलीगेयर इंटरप्राइजेज के कमोडिटीज प्रमुख जयंत मांगलिक के मुताबिक, कुल मिलाकर अभी मंदी की स्थिति बन रही है। चिली में कोडेलको की दो खदानों में हड़ताल की चेतावनी और जल्द ही मैक्सिको द्वारा आपूर्ति में कटौती किए जाने के मद्देनजर ऐसी स्थिति बन रही है। मांगलिक के अनुसार, इस समय डॉलर में आ रही मजबूती वाकई में सबसे प्रमुख समस्या बनकर उभर रही है।


चिली में कोडेलको की तीन खदानों में से एक में हड़ताल की धमकी को अब सुलझाया जा चुका है। यहां काम करने वाले श्रमिकों से हुई बातचीत के बाद सहमति बनी कि ये श्रमिक सोमवार से काम पर लौट जायेंगे। कंपनी खान-श्रमिकों को दूसरे दो खदानों में इस्तेमाल कर रही है।


कंपनी के प्रबंधन को उम्मीद है कि मतभेद को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। विकासशील देशों से मांग के ऊंचे रहने पर खदानों और भट्टियों से आपूर्ति के कम रहने के चलते क्षार धातुओं के भाव पिछले कुछ हफ्ते से काफी अस्थिर रहे हैं।

First Published - May 5, 2008 | 12:48 AM IST

संबंधित पोस्ट