facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

वायदा बाजार के रुख से बढी आलू किसानों की आस

Last Updated- December 08, 2022 | 7:07 AM IST

प्रतिबंधित जिंसों का वायदा बाजार फिर शुरू होने से सोयाबीन किसानों को भले ही कोई राहत न मिली हो, लेकिन आलू के किसानों के लिए यह उत्साहजनक रहा है।


आगामी मार्च महीने के लिए आलू की वायदा कीमत 477 रुपये प्रति क्विंटल रही जो कि गत मार्च महीने के मुकाबले लगभग 150 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है।

फिलहाल हाजिर बाजार में आलू की कीमत 316 रुपये (दिल्ली मंडी)एवं 300 रुपये (उत्तर प्रदेश मंडी) प्रति क्विंटल है।

सोयाबीन तेल का वायदा बाजार जनवरी माह के लिए 445 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर खुला जो कि  हाजिर बाजार की चालू कीमत से 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम कम है। जनवरी माह के लिए चने का वायदा भी मंडी कीमत से कम भाव पर खुला।

चना व सोयाबीन तेल के कारोबार में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में इन दोनों जिंसों के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये कारोबार हुआ।

हालांकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में इन जिंसों के लिए गुरुवार को लगभग 25 करोड़ रुपये का ही कोराबार हुआ।

बताया जाता है कि एमसीएक्स में गैर कृषि जिंसों के कारोबार पर ज्यादा जोर है।

गत बुधवार को सरकार ने सोयाबीन तेल, आलू, चना व रबर के वायदा कारोबार को फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी थी।

बढ़ती महंगाई के मद्देनजर इनके वायदा पर मई?में प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसकी मियाद 30 नवंबर को समाप्त हो गई।

सोयाबीन

एनसीडीईएक्स के उत्तर एवं पूर्व अंचल के प्रमुख आर. रघुनाथन ने बताया कि सोयाबीन एवं चने के वायदा में शुक्रवार से और बढ़ोतरी की उम्मीद है।

गुरुवार को राजस्थान में विधानसभा का चुनाव  होने के कारण इन दोनों जिंसों का कारोबार 400 करोड़ के स्तर को नहीं छू पाया।

बाजार भाव से कम पर जनवरी माह के लिए सोयाबीन तेल का वायदा खुलने के बारे पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी निवेशक दो-चार सप्ताह तक इसके रुख को देखेंगे।

एमसीएक्स में जनवरी महीना के लिए 447 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की दर पर सोयाबीन तेल का वायदा बंद हुआ।

एमसीएक्स में सोयाबीन तेल का कारोबार गुरुवार को 22.43 करोड़ रुपये का रहा। सोयाबीन तेल का वायदा शुरू होने से सोयाबीन में मजबूती की उम्मीद जगी थी।

फिलहाल सोयाबीन तेल की हाजिर कीमत 455 रुपये प्रति 10 किलोग्राम तो सोयाबीन का मंडी भाव (इंदौर) 1500-1600 रुपये प्रति क्विंटल है।

चना

जनवरी माह के लिए चने का वायदा भाव एनसीडीईएक्स में 2210 रुपये प्रति क्विंटल पर खुला और एमसीएक्स में यह 2250 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। थोक बाजार में चना इन दिनों 2300 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर कायम है।

इस लिहाज से चने का वायदा भाव भी हाजिर कीमत से कम रहा जबकि कारोबारी जनवरी महीने के लिए इसके भाव में उछाल की उम्मीद कर रहे थे। चने की नयी आवक मार्च-अप्रैल से शुरू होती है।

आलू

वायदा का आरंभ होना सबसे अधिक फायदेमंद आलू के किसानों के लिए रहा। गत मार्च-अप्रैल माह के दौरान उत्तर प्रदेश में आलू की बंपर फसल होने के कारण मई-जून महीनों में उन्हें 2.50-3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आलू बेचना पड़ा था।

गुरुवार की सुबह आलू का वायदा आगामी मार्च माह के लिए 439.70 रुपये प्रति क्विंटल पर खुला और 477 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। एमसीएक्स में गुरुवार को आलू आगरा का 0.45 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

रबर

एमसीएक्स में गुरुवार को रबर का वायदा कारोबार 0.29 करोड़ रुपये का हुआ। रबर की कीमत आगामी जनवरी माह के लिए 5981 रुपये प्रति क्विंटल रही।

First Published - December 4, 2008 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट