facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

सिरैमिक का सबसे बड़ा केंद्र झेल रहा गैस के दामों की मार

Last Updated- December 11, 2022 | 8:39 PM IST

रूस-यूक्रेन टकराव का असर मोरबी (गुजरात) स्थित एशिया के सबसे बड़े सिरैमिक विनिर्माण केंद्र पर भी पड़ा है, क्योंकि उद्योग को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति और दाम वृद्धि की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों के लिए सिरैमिक और विट्रिफाइड टाइलों का विनिर्माण करने वाली 1,000 से अधिक इकाइयों का यह स्थल मुख्य रूप से सरकार द्वारा संचालित गुजरात गैस द्वारा आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक गैस का उपभोग करता है। दरअसल गुजरात गैस की औद्योगिक गैस बिक्री में करीब 70 प्रतिशत योगदान मोरबी का रहता है।
हालांकि इस टकराव से न केवल प्राकृतिक गैस के दामों में ही इजाफा हुआ है, बल्कि तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति में भी चुनौतियां पैदा हो रही हैं। इस सिरैमिक केंद्र में गुजरात गैस की आपूर्ति तय मूल्य पर अनुबंधित मात्रा की तुलना में केवल 80 प्रतिशत ही देखी गई है।
मोरबी के सिरैमिक टाइल के प्रमुख निर्यातकों में शुमार विन-टेल गु्रप के चेयरमैन केजी कुंदरिया ने कहा कि गुजरात गैस ने हमें शेष 20 प्रतिशत गैस जरूरत पडऩे पर मौजूदा बाजार दरों पर खरीदने के लिए कहा है। कर सहित 62 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) का मौजूदा तय मूल्य उद्योग के लिए अव्यावहारिक हो गया है। मौजूदा दरें 150 से 160 रुपये प्रति एससीएम तक होने की वजह से कई इकाइयों को उत्पादन और ऑर्डर छोडऩे पड़ेंगे।
सिरैमिक इकाइयों की इनपुट लागत में ईंधन के रूप में गैस की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक रहती है। सिरैमिक का यह केंद्र छह महीने पहले से ही गैस की कीमतों में 80 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देख चुका है। इसके दाम 32 रुपये प्रति एससीएम से बढ़कर 58 रुपये प्रति सीएसएम हो चुके हैं।
कुंदरिया के अनुसार महामारी की वजह से घरेलू निर्माण बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मांग में गिरावट के बीच दामों में यह इजाफा हुआ था।

First Published - March 21, 2022 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट