facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बल

उत्तर प्रदेश में गन्ने की पेराई ने अब पकड़ी रफ्तार

Last Updated- December 08, 2022 | 7:06 AM IST

उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों से 109 में गन्ने की पेराई फिलहाल शुरू हो गई है, जबकि बाकी बचे 24 मिलों में उम्मीद है कि एक हफ्ते के भीतर पेराई का काम शुरू हो जाएगा।


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इन 109 मिलों में से 12 मिलें राज्य चीनी निगम की हैं तो सहकारी क्षेत्र की 22 और निजी क्षेत्र की 75 मिलें शामिल हैं।

इस बीच खबर है कि हर मिल गन्ना किसानों और सोसाइटियों से एक अनुबंध कर रहे हैं, जिसमें लिखा है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक ही भुगतान किया जाएगा।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इन मिलों में अब तक करीब 2.10 करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है और इस तरह इनसे 18 लाख क्विंटल चीनी भी तैयार हो गई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बाद चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश का स्थान देश में दूसरा है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस साल चीनी की रिकवरी 8.57 फीसदी के आसपास रह रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार पेराई की गति भी काफी बढ़िया है।

बहरहाल पिछले दिनों गन्ने के राज्य समर्थित मूल्य (एसएपी) के मसले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

उम्मीद है कि इस मामले में कोई भी फैसला इस हफ्ते के बाद आएगा। उल्लेखनीय है कि 4 नवंबर को इंडियन शुगर मिल्स एसोसियशन (इस्मा) ने राज्य सरकार की ओर से गन्ने की एसएपी में की गई रिकॉर्ड बढ़ोतरी को न्यायलय में चुनौती दी थी।

उनके मुताबिक, यह बढ़ोतरी मनमानी है और गन्ने की कीमत तय करने में गलत तरीके का उपयोग किया गया है। इससे पहले राज्य सरकार ने 18 अक्टूबर को गन्ने की एसएपी में 15 रुपये प्रति क्विंटल की रिकॉर्ड वृद्धि कर दी। 

इस तरह उत्तर प्रदेश में इस 2008-09 सीजन के लिए गन्ने की बेहतरीन गुणवत्ता के गन्ने की कीमत 145 रुपये, सामान्य गुणवत्ता की कीमत 140 रुपये और खराब गन्ने की 137.50 रुपये रखी गई है।

मजेदार बात यह है कि केंद्र सरकार ने गन्ने की वैधानिक न्यूनतम मूल्य (एसएमपी) को पिछले साल के 81 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर ही बरकरार रखा है। 

इस बीच, खबर है कि ये चीनी मिल गन्ना किसानों और सोसाइटियों से अलग से अनुबंध कर रहे हैं। इस अनुबंध में ये मिल वायदा कर रहे हैं कि वे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक ही उन्हें भुगतान करेंगे।

जानकारों के मुताबिक, राज्य में गन्ने की पेराई शुरू करने का यही एक तरीका भी था। वैसे किसान भी नहीं चाहते थे कि कोर्ट का फैसला आने तक पेराई बाधित रहे।

गन्ने की पेराई में आई तेजी

अब तक 2.10 करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है

इस पेराई से 18 लाख क्विंटल चीनी भी तैयार हो चुकी है

First Published - December 4, 2008 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट