facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

ऊंची लागत की वजह से फिर बढ़ेंगे इस्पात के दाम

Last Updated- December 12, 2022 | 12:12 AM IST

इस्पात कंपनियों ने तीन महीने के बाद अक्टूबर में कीमतें बढ़ाई थीं, लेकिन लागत बढऩे की वजह से अगले कुछ महीनों में कई बार कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं। क्रिसिल रिसर्च के मुताबिक पिछले पांच महीनों के दौरान कोकिंग कोल के दाम तिगुने हो गए। ये अक्टूबर के पहले हफ्ते में 390 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गए। भारतीय इस्पात मिलों के कच्चे माल पर होने वाले खर्च में बड़ा हिस्सा कोकिंग कोल का है।
उद्योग के सूत्रों ने कहा कि अप्रैल से ताप कोयले (एफओबी ऑस्ट्रेलिया) की कीमतें 150 फीसदी से अधिक बढ़ चुकी हैं। इसके अलावा फेरोअलॉय, प्राकृतिक गैस, जस्ते के दामों में भी इजाफा हुआ है, जिससे कंपनियों की कुल लागत बढ़ रही है।
भारतीय इस्पात की कीमतें अब भी अंतरराष्ट्रीय कीमतों से कम हैं। लागत बढऩे और सितंबर के दूसरे पखवाड़े से घरेलू मांग में सुधार होने से कीमतों में और बढ़ोतरी के आसार हैं।
लागत का दबाव
फ्लैट इस्पात के बेंचमार्क हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) की कीमतें अक्टूबर के पहले सप्ताह में 1,200 से 1,500 रुपये प्रति टन बढ़ी हैं, जबकि इस्पात के लंबे उत्पादों के दाम में 3,000 रुपये प्रति टन का इजाफा हुआ है। इस्पात का इस्तेमाल मुख्य रूप से वाहनों और घरेलू उपकरणों में होता है, जबकि लंबे इस्पात का इस्तेमाल मुख्य रूप से निर्माण और रेलवे में होता है।
जेएसडब्ल्यू स्टील के निदेशक (वाणिज्यिक एवं विपणन) जयंत आचार्य ने कहा, ‘लंबे उत्पादों की कीमतों में 6-7 फीसदी और फ्लैट उत्पादों में 2 फीसदी इजाफा था। इस्पात उत्पादों की कीमतें अप्रैल और अक्टूबर में एकसमान रही हैं और लौह अयस्क, कोकिंग कोल तथा अन्य कच्चे माल की मौजूदा कीमतों ने उत्पादों के लिए काम चालू रखना मुश्किल बना दिया है।’
लागत के दबाव से वित्त वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में परिचालन लागत पहली छमाही के मुकाबले दोगुनी से अधिक रहने के आसार हैं। इससे कंपनियां कीमतों में इजाफा करने का फैसला ले सकती हैं।
हालांकि इस्पात के एक प्रमुख कच्चे माल लौह अयस्क की कीमतें घटी हैं, लेकिन अन्य लागतों में तेजी से इजाफा हुआ है। आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) के मुख्य विपणन अधिकारी रंजन धर ने कहा, ‘घरेलू बाजार में लौह अयस्क की कीमतें करीब 1,000 रुपये प्रति टन कम हुई हैं, लेकिन कोकिंग कोल के दाम 10,000 रुपये प्रति टन बढ़े हैं।’

First Published - October 17, 2021 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट