facebookmetapixel
‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ा

स्टील कंपनियां पिघलीं

Last Updated- December 05, 2022 | 11:41 PM IST

स्टील की बढ़ती कीमतों से चिंतित सरकार स्टील निर्माताओं पर दाम नहीं बढ़ाने के लिए जो दबाव बना रही थी, वह रंग लाने लगी है।


सेल एवं टाटा स्टील के बाद इस्पात इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के साथ-साथ सेकेंडरी इस्पात निर्माता स्टील के दाम नहीं बढ़ाने पर राजी हो गए हैं।


इस्पात इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार की परेशानी को देखते हुए कंपनी ने जून 2008 तक स्टील की कीमतों में इजाफा नहीं करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने साथ ही यह भी कहा है कि लौह अयस्क, कोयला तथा माल भाड़े जैसे लागत खर्च में भारी बढोतरी के बावजूद इस्पात की घरेलू कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर से बहुत कम हैं।


आरआईएनएल के निदेशक (कॉमर्शियल) सी. जी. पटेल ने कहा कि बाजार में स्टील की कीमतों में तेजी बनी हुई है, लेकिन हमने अपने उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि बाजार में स्टील के बड़े उत्पादों की कीमतों में थोड़ी कमी आई है।


जेएसडब्ल्यू के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने कहा है कि कंपनी अगले 2-3 माह तक कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगी। गुजरात की एस्सार स्टील ने भी कीमतों के बारे में सरकार की चिंताओं पर सहमति जताते हुए कहा है कि वह कीमतों को स्थिर रखने पर विचार करेगी। कंपनी ने सरकार से मांग की कि गैस एवं लौह अयस्क का आवंटन वरीयता के आधार पर की जाए।


सूत्रों का कहना है कि सरकार की ओर से अगर वित्तीय कदम उठाए जाते हैं, तो इसका असर स्टील की कीमतों पर निश्चित तौर पर पड़ेगा और स्टील निर्माताओं को अपनी रणनीति बदलनी होगी। सेकेंडरी उत्पादकों ने भी स्टील की कीमतें नहीं बढ़ाने का इरादा किया है।


कसेगा फौलादी शिकंजा


स्टील और इससे निर्मित उत्पादों को एक साल पहले आवश्यक कमोडिटी की सूची से हटाने के बाद अब सरकार इसे आवश्यक कमोडिटी कानून, 1955 के दायरे में लाने की योजना बना रही है। संभावना है कि शुक्रवार को इस मामले पर आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति में निर्णय लिया जा सकता है। स्टील की कीमत पर अंकुश के लिए सभी स्टील प्लांटों को ऊर्जा मंत्रालय की ओर से अबाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जा सकती है।

First Published - April 24, 2008 | 12:36 AM IST

संबंधित पोस्ट